एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में नर-वानरों की आधी से ज़्यादा प्रजातियों पर लुप्त होने का खतरा मंडरा रहा है.
इसमें लेमुर, बंदर और गोरिल्ला समेत करीब 25 नर-वानर या प्राइमेट शामिल हैं.
प्रकृति के संरक्षण के लिए बनी अंतरराष्ट्रीय यूनियन(आईयूसीएन) और अन्य शोध संगठनों ने ये तथ्य सामने रखे हैं.
रिपोर्ट में कहा गया कि प्राइमेट या नर-वानरों की इस हालत के लिए कम होते जंगल, अवैध शिकार और वन्यजीवों की तस्करी शामिल है.
प्रोजेक्ट के प्रमुख क्रिस्टॉफ़ स्विज़र उम्मीद जताते हैं कि इस रिपोर्ट से नर-वानरों की दशा की ओर लोगों का ध्यान जाएगा और सरकारें शायद कुछ क़दम उठाएँ.
पिछले साल केवल एक तिहाई प्रजातियों पर ही लुप्त होने का ख़तरा था लेकिन इस साल ये बढ़कर 50 फ़ीसदी हो गया है.
दक्षिणपूर्व एशिया में हालत ख़राब
आईयूसीएन के रसल मिटरमियर कहते हैं कि वरटिब्रेट यानी रीढ़ वाले जीवों में से सबसे ज़्यादा ख़तरा नर-वानरों पर ही है.
एएफ़पी के मुताबिक ऐसी 25 प्रजातियों में से पाँच मैडागास्कर के द्वीप पर रहती हैं, छह अफ़्रीकी उपमहाद्वीप पर हैं, तीन दक्षिण अमरीका में और 11 दक्षिण पूर्व एशिया में.
कहा जा रहा है कि वियतनाम का सुनहरी सर वाला लंगूर शायद ही बच पाए. ये सिर्फ़ गल्फ़ ऑफ़ टॉनकिन में कैट बा द्वीप पर मिलते हैं. ऐसे केवल 60 या 70 लंगूर ही बचे हैं.
इन प्रजातियों के रहने की प्राकृतिक जगह (हैबिटैट) नष्ट होती जा रही है क्योंकि कृषि के लिए जंगलों का सफ़ाया किया जा रहा है. इसी कारण लुप्त होने का ख़तरा इतना बढ़ गया है.
दक्षिणपूर्व एशिया में खाने और औषधियों के लिए भी जानवरों का शिकार होता है. इनका अवैध व्यापार भी किया जाता है.
जैव विविधता पर संयुक्त राष्ट्र की बैठक अक्तूबर में जापान में होनी है. अध्ययनकर्तओं को उम्मीद है कि लुप्त होने के कगार पर पहुँची 25 प्रजातियों के बारे में लोगों और सरकारों में जागरुकता आएगी.
A blog for BIOLOGY students by : Susheel Dwivedi PGT Biology Kendriya Vidyalaya Secter J Aliganj Lucknow U P
Sunday, April 18, 2010
टोड जानते हैं कब आएगा भूकंप
एक अध्ययन से इस बात का पता चला है कि टोडों को भूकंप का पता पहले ही चल जाता है.
इसका पता लगा है पिछले साल इटली के लाक़िला शहर में आए भूकंप के समय जब सारे टोड भूकंप से तीन दिन पहले ही पलायन कर गए.
और ये तब हुआ जबकि भूकंप का अभिकेंद्र उनके वासस्थल से 74 किलोमीटर दूर था.
वैसे जर्नल ऑफ़ ज़ूलॉजी में छपे लेख में कहा गया है कि टोडों को कैसे पहले से ही भूकंप का पता लग पाया, ये अभी स्पष्ट नहीं है.
हालाँकि पशु-पक्षियों के स्वभाव में भूकंप के आने से पहले हुए बदलावों का अध्ययन एक कठिन काम है क्योंकि भूकंप किसी निश्चित समय पर नहीं आते.
पालतू पशु-पक्षियों पर भूकंप के प्रभाव के बारे में तो अध्ययन हो पाया है लेकिन जंगली जीवों में इस तरह का अध्ययन मुश्किल काम है.
अभी तक ये देखा गया है कि मछलियाँ, चूहे, साँप आदि भूकंप से ऐन पहले तो दूसरी तरह का बर्ताव करने लगते हैं, मगर ये बदलाव भूकंप के कई दिन पहले नहीं होता बल्कि भूकंप से कुछ ही देर पहले होता रहा है.
अध्ययन और संयोग
ब्रिटेन के ओपेन युनिवर्सिटी की एक जीव वैज्ञानिक डॉक्टर रेचेल ग्रैंट इटली में टोडों के बारे में एक अध्ययन कर रही थीं और वे लगभग रोज़ाना उनपर निगाह रख रही थीं जब अचानक वहाँ बड़ा भूकंप आ गया.
छह अप्रैल 2009 को आए इस भूकंप की तीव्रता 6.3 थी और उससे सबसे अधिक प्रभावित इटली की राजधानी रोम से 95 किलोमीटर दूर स्थित लाक़िला शहर हुआ.
हमारे अध्ययन से पता लगता है कि टोड भूकंप के पहले के भौगोलिक परिवर्तनों को महसूस कर सकते हैं जैसे कि गैस और आवेशित कणों का निकलना और वे इन्हें चेतावनी की तरह इस्तेमाल करते हैं
डॉक्टर ग्रैंट ने भूकंप के पहले, भूकंप के दौरान और भूकंप के बाद कुल 29 दिनों का अध्ययन किया.
डॉक्टर ग्रैंट अपना अध्ययन एक झील के पास कर रही थीं जहाँ टोड प्रजनन के लिए जुटते हैं.
उन्होंने पाया कि भूकंप से पाँच दिन पहले नर टोडों की संख्या लगभग ग़ायब ही हो गई जो कि बहुत ही असामान्य बात है क्योंकि टोड मादाओं के अंडे देने तक वहाँ रहा करते हैं.
भूकंप से तीन दिन पहले तो वहाँ से सारे के सारे टोड पलायन कर गए.
ये भी देखा गया कि भूकंप के छह दिन पहले भी टोडों ने अंडे दिए और छह दिन बाद भी लेकिन पहला झटका उठने से लेकर अंतिम झटका आने तक की भूकंप की अवधि में एक भी अंडा नहीं दिया गया.
डॉक्टर ग्रांट का कहना है कि शायद उस दौरान टोड ऊँचे स्थानों पर भाग गए थे ताकि चट्टानों आदि के गिरने से या बाढ़ आने की स्थिति में वे बच सकें.
अभी ये तो पता नहीं है कि टोडों को कैसे भूकंप का आभासा हुआ लेकिन अध्ययन से इतना अवश्य प्रकट होता है कि टोड कुछ-ना-कुछ महसूस करते हैं.
डॉक्टर ग्रैंट कहती हैं,"हमारे अध्ययन से पता लगता है कि टोड भूकंप के पहले के भौगोलिक परिवर्तनों को महसूस कर सकते हैं जैसे कि गैस और आवेशित कणों का निकलना और वे इन्हें चेतावनी की तरह इस्तेमाल करते हैं."
चींटियाँ अप्रभावित
वैसे इससे पहले जीव-जंतुओं के बारे में एक और महत्वपूर्ण अध्ययन भी संयोग से हुआ था और उसमें एक दूसरी ही तरह की बात सामने आई थी.
अमरीका के कैलिफ़ोर्निया प्रदेश के मोजावे रेगिस्तान में 28 जून 1992 को एक अत्यंत शक्तिशाली भूकंप आया.
तब वहाँ वैज्ञानिकों का एक दल रेगिस्तानी चींटियों के बारे में अध्ययन कर रहा था.
मगर उन्होंने ये देखा कि 7.4 की तीव्रता वाले भूकंप के बावजूद चींटियों के सामान्य क्रियाकलाप पर कोई असर नहीं पडा.
इसका पता लगा है पिछले साल इटली के लाक़िला शहर में आए भूकंप के समय जब सारे टोड भूकंप से तीन दिन पहले ही पलायन कर गए.
और ये तब हुआ जबकि भूकंप का अभिकेंद्र उनके वासस्थल से 74 किलोमीटर दूर था.
वैसे जर्नल ऑफ़ ज़ूलॉजी में छपे लेख में कहा गया है कि टोडों को कैसे पहले से ही भूकंप का पता लग पाया, ये अभी स्पष्ट नहीं है.
हालाँकि पशु-पक्षियों के स्वभाव में भूकंप के आने से पहले हुए बदलावों का अध्ययन एक कठिन काम है क्योंकि भूकंप किसी निश्चित समय पर नहीं आते.
पालतू पशु-पक्षियों पर भूकंप के प्रभाव के बारे में तो अध्ययन हो पाया है लेकिन जंगली जीवों में इस तरह का अध्ययन मुश्किल काम है.
अभी तक ये देखा गया है कि मछलियाँ, चूहे, साँप आदि भूकंप से ऐन पहले तो दूसरी तरह का बर्ताव करने लगते हैं, मगर ये बदलाव भूकंप के कई दिन पहले नहीं होता बल्कि भूकंप से कुछ ही देर पहले होता रहा है.
अध्ययन और संयोग
ब्रिटेन के ओपेन युनिवर्सिटी की एक जीव वैज्ञानिक डॉक्टर रेचेल ग्रैंट इटली में टोडों के बारे में एक अध्ययन कर रही थीं और वे लगभग रोज़ाना उनपर निगाह रख रही थीं जब अचानक वहाँ बड़ा भूकंप आ गया.
छह अप्रैल 2009 को आए इस भूकंप की तीव्रता 6.3 थी और उससे सबसे अधिक प्रभावित इटली की राजधानी रोम से 95 किलोमीटर दूर स्थित लाक़िला शहर हुआ.
हमारे अध्ययन से पता लगता है कि टोड भूकंप के पहले के भौगोलिक परिवर्तनों को महसूस कर सकते हैं जैसे कि गैस और आवेशित कणों का निकलना और वे इन्हें चेतावनी की तरह इस्तेमाल करते हैं
डॉक्टर ग्रैंट ने भूकंप के पहले, भूकंप के दौरान और भूकंप के बाद कुल 29 दिनों का अध्ययन किया.
डॉक्टर ग्रैंट अपना अध्ययन एक झील के पास कर रही थीं जहाँ टोड प्रजनन के लिए जुटते हैं.
उन्होंने पाया कि भूकंप से पाँच दिन पहले नर टोडों की संख्या लगभग ग़ायब ही हो गई जो कि बहुत ही असामान्य बात है क्योंकि टोड मादाओं के अंडे देने तक वहाँ रहा करते हैं.
भूकंप से तीन दिन पहले तो वहाँ से सारे के सारे टोड पलायन कर गए.
ये भी देखा गया कि भूकंप के छह दिन पहले भी टोडों ने अंडे दिए और छह दिन बाद भी लेकिन पहला झटका उठने से लेकर अंतिम झटका आने तक की भूकंप की अवधि में एक भी अंडा नहीं दिया गया.
डॉक्टर ग्रांट का कहना है कि शायद उस दौरान टोड ऊँचे स्थानों पर भाग गए थे ताकि चट्टानों आदि के गिरने से या बाढ़ आने की स्थिति में वे बच सकें.
अभी ये तो पता नहीं है कि टोडों को कैसे भूकंप का आभासा हुआ लेकिन अध्ययन से इतना अवश्य प्रकट होता है कि टोड कुछ-ना-कुछ महसूस करते हैं.
डॉक्टर ग्रैंट कहती हैं,"हमारे अध्ययन से पता लगता है कि टोड भूकंप के पहले के भौगोलिक परिवर्तनों को महसूस कर सकते हैं जैसे कि गैस और आवेशित कणों का निकलना और वे इन्हें चेतावनी की तरह इस्तेमाल करते हैं."
चींटियाँ अप्रभावित
वैसे इससे पहले जीव-जंतुओं के बारे में एक और महत्वपूर्ण अध्ययन भी संयोग से हुआ था और उसमें एक दूसरी ही तरह की बात सामने आई थी.
अमरीका के कैलिफ़ोर्निया प्रदेश के मोजावे रेगिस्तान में 28 जून 1992 को एक अत्यंत शक्तिशाली भूकंप आया.
तब वहाँ वैज्ञानिकों का एक दल रेगिस्तानी चींटियों के बारे में अध्ययन कर रहा था.
मगर उन्होंने ये देखा कि 7.4 की तीव्रता वाले भूकंप के बावजूद चींटियों के सामान्य क्रियाकलाप पर कोई असर नहीं पडा.
जीन परिवर्तन बढ़ा रहा है दिल के रोगी
दिल के रोगों के लिए जीन परिवर्तन को बड़ा कारण माना जा रहा है
वैज्ञानिकों का कहना है कि एक जीन में होने वाले परिवर्तन की वजह से भारतीय उपमहाद्वीप में लोगों को हृदय रोग का ख़तरा बहुत बढ़ रहा है.
उनका कहना है कि इस इलाक़े के कोई चार फ़ीसदी लोगों में ऐसा परिवर्तन देखा गया है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि अधेड़ उम्र के लोगों में यदि यह जीन मौजूद हुआ तो उन्हें हृदय रोग का ख़तरा 90 प्रतिशत तक बढ़ जाता है.
अब वैज्ञानिक ऐसी विधि ढूँढ़ने का प्रयास कर रहे हैं जिससे कि किसी भी व्यक्ति को पता चल सके कि यह जीन परिवर्तन उनके भीतर हो रहा है या नहीं.
यह खोज वेलकम ट्रस्ट संगर इंस्टिट्यूट ने की है जिसकी शाखाएँ हैदराबाद और इंग्लैंड में हैं.
आमतौर पर हृदय रोग कई कारणों से होता है जिसमें जीवनशैली शामिल है.
वैज्ञानिक मानते हैं कि अपने पूर्वजों से विरासत में मिली जीनों के कारण भी ख़तरा बढ़ता है.
लेकिन दिल के एक प्रोटीन जीन में होने वाले परिवर्तन का असर व्यापक दिखता है क्योंकि यह बहुत बड़ी संख्या में लोगों के भीतर हो रहा है.
भारतीय उपमहाद्वीप के दक्षिणी हिस्से में इसका असर उत्तर की तुलना में कुछ ज़्यादा है लेकिन पूर्वोत्तर के कुछ इलाक़ों में इसका असर बिल्कुल भी देखने में नहीं आया.
वैज्ञानिकों का कहना है कि आश्चर्य की बात यह है कि ऐसा परिवर्तन एक ही इलाक़े में दिखाई दे रहा है.
इस शोध में शामिल क्रिस टाइलर-स्मिथ ने बताया कि भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका से इस संबंध में आंकड़े जुटाए गए और पाया गया कि सभी देशों में इसका असर लगभग एक जैसा ही है.
उनका कहना है कि भारतीय उपमहाद्वीप के दक्षिणी हिस्से में इसका असर उत्तर की तुलना में कुछ ज़्यादा है लेकिन पूर्वोत्तर के कुछ इलाक़ों में इसका असर बिल्कुल भी देखने में नहीं आया.
उल्लेखनीय है कि इस पूरे क्षेत्र में हृदय रोग तेज़ी से बढ़ता जा रहा है.
एक अनुमान है कि वर्ष 2010 तक दुनिया के 60 प्रतिशत हृदय रोगी भारत में होंगे.
इस बीमारी के इतने तेज़ी से बढ़ने के कारणों में जीवनशैली में परिवर्तन, व्यायाम की कमी और खानपान है.
लेकिन इसके पीछे इस जीन में होने वाले परिवर्तन की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता.
Sushil Dwivedi
Kendriya Vidyalaya Dholchera
Assam
वैज्ञानिकों का कहना है कि एक जीन में होने वाले परिवर्तन की वजह से भारतीय उपमहाद्वीप में लोगों को हृदय रोग का ख़तरा बहुत बढ़ रहा है.
उनका कहना है कि इस इलाक़े के कोई चार फ़ीसदी लोगों में ऐसा परिवर्तन देखा गया है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि अधेड़ उम्र के लोगों में यदि यह जीन मौजूद हुआ तो उन्हें हृदय रोग का ख़तरा 90 प्रतिशत तक बढ़ जाता है.
अब वैज्ञानिक ऐसी विधि ढूँढ़ने का प्रयास कर रहे हैं जिससे कि किसी भी व्यक्ति को पता चल सके कि यह जीन परिवर्तन उनके भीतर हो रहा है या नहीं.
यह खोज वेलकम ट्रस्ट संगर इंस्टिट्यूट ने की है जिसकी शाखाएँ हैदराबाद और इंग्लैंड में हैं.
आमतौर पर हृदय रोग कई कारणों से होता है जिसमें जीवनशैली शामिल है.
वैज्ञानिक मानते हैं कि अपने पूर्वजों से विरासत में मिली जीनों के कारण भी ख़तरा बढ़ता है.
लेकिन दिल के एक प्रोटीन जीन में होने वाले परिवर्तन का असर व्यापक दिखता है क्योंकि यह बहुत बड़ी संख्या में लोगों के भीतर हो रहा है.
भारतीय उपमहाद्वीप के दक्षिणी हिस्से में इसका असर उत्तर की तुलना में कुछ ज़्यादा है लेकिन पूर्वोत्तर के कुछ इलाक़ों में इसका असर बिल्कुल भी देखने में नहीं आया.
वैज्ञानिकों का कहना है कि आश्चर्य की बात यह है कि ऐसा परिवर्तन एक ही इलाक़े में दिखाई दे रहा है.
इस शोध में शामिल क्रिस टाइलर-स्मिथ ने बताया कि भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका से इस संबंध में आंकड़े जुटाए गए और पाया गया कि सभी देशों में इसका असर लगभग एक जैसा ही है.
उनका कहना है कि भारतीय उपमहाद्वीप के दक्षिणी हिस्से में इसका असर उत्तर की तुलना में कुछ ज़्यादा है लेकिन पूर्वोत्तर के कुछ इलाक़ों में इसका असर बिल्कुल भी देखने में नहीं आया.
उल्लेखनीय है कि इस पूरे क्षेत्र में हृदय रोग तेज़ी से बढ़ता जा रहा है.
एक अनुमान है कि वर्ष 2010 तक दुनिया के 60 प्रतिशत हृदय रोगी भारत में होंगे.
लेकिन इसके पीछे इस जीन में होने वाले परिवर्तन की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता.
Sushil Dwivedi
Kendriya Vidyalaya Dholchera
Assam
Friday, April 16, 2010
बस एक वॉयस टैस्ट कर लेगा पार्किन्संस की पहचान
लंदन । अब सिर्फ एक वॉयस टैस्ट से ही पार्किन्संस जैसी बीमारी का पता लगा लिया जाएगा। वैज्ञानिकों का दावा है कि इस नई खोज से कई साल पहले ही वे लोगों के इस बीमारी से पीड़ित होने का पता लगा सकेंगे।
मालूम हो कि पार्किन्संस के लक्षण दिखाई देने पर ही इसकी पहचान की जा सकती है, जिसका अर्थ है कि यह एडवांस स्टेज में है और तब तक मरीज के दिमाग के कई अहम सैल्स खत्म हो चुके होते हैं। अब इसराइली शोधकर्ताओं की एक टीम ने इस न्यूरोलोजिकल डिसऑर्डर की पहचान करने के लिए एक वॉयस टैस्ट तैयार करने में सफलता हासिल की है।
हाएफा यूनिवर्सिटी की टीम ने अपने शोध में बोलने के ढंग में आने वाले छोटे-छोटे परिवर्तनों को मापा। इनसे शोधकर्ता पता लगा सकते हैं कि क्या हैल्दी दिखने वाला व्यक्ति पार्किन्संस से पीड़ित है या नहीं। बोलने के ढंग में आने वाले परिवर्तन की कान से पहचान नहीं की जा सकती है। शोधकर्ताओं ने पार्किन्संस से पीड़ित व्यक्ति की पहचान करने के लिए एक कंप्यूटर प्रोग्राम विकसित किया है। उनका दावा है कि इसे उन लोगों की स्क्रीनिंग के इस्तेमाल में लाया जा सकता है जिन्हें इस बीमारी की चपेट में आने का गंभीर खतरा है।
Monday, April 12, 2010
चीनी जहाज से समंदर में बड़े प्रदूषण का खतरा
ऑस्ट्रेलिया के ग्रेट बैरियर रीफ से गुज़र रहे चीन के एक जहाज़ के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से समंदर में प्रदूषण और वहां रहने वाली मूंगों की बेशुमार प्रजातियों के लिए खतरा पैदा हो गया है. जहाज से रिसते तेल ने बढाई चिंता.
रीफ़ मूंगों जैसे समुद्री जीवों के जुड़ने से बने छोटे द्वीपों को कहते हैं. ग्रेट बैरियर रीफ़ दुनिया की सबसे बड़ा रीफ़ इलाका है और इसमें लगभग 2900 रीफ़ और 900 द्वीप शामिल हैं. समदंर के बहुत से प्राणी रीफ़ को अपना घर बनाते हैं. ग्रेट बैरियर रीफ़ को संयुक्त राष्ट्र ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया है.
शेंग नेंग 1 नाम का चीनी जहाज़ रीफ़ से शनिवार को टकराया और ज़मीन पर चढ़ गया जिससे उसके टैंकर में छेद हो गए और तेल रिसने लगा. ऑस्ट्रेलिया के राज्य क्वीन्सलैंड की मुख्यमंत्री एना ब्लाई ने कहा कि जहाज़ को सहारा देने के लिए दोनों तरफ जहाज़ों को तैनात किया गया और शेग नेंग 1 से तेल दूसरे जहाज़ में लाने की बात चल रही है.
चीनी जहाज से रिसते तेल की वजह से इस जैव धरोहर को खतरा पैदा हो गया है. इस जहाज पर 65 हजार टन कोयला लदा है. साथ ही इसमें 950 टन कच्चा तेल भी मौजूद है. इस सामान को दूसरे जहाजों पर लादने में हफ्तों और महीनों का समय लग सकता है.
अब तक शेंग नेंग 1 से ढाई टन तेल बाहर सागर रिस चुका है और समंदर पर तीन किलोमीटर दूर तक तेल की परत बन गई है. ऑस्ट्रेलिया के सागर सुरक्षा प्राधिकरण के प्रवक्ता ग्रैहम पीची का कहना है कि इस वक़्त सबसे ज़रूरी है कि रीफ को तेल के प्रदूषण से बचाया जाए. ग्रेट बैरियर रीफ के आसपास के इलाकों में कई समुद्री जीव पाए जाते हैं. पीची के मुताबिक इसकी रक्षा के लिए ख़ास क़ानून भी बनाए गए हैं.
सुरक्षा अधिकारी पैट्रिक क्वर्क का कहना है कि जहाज़ बार बार रीफ से टकरा रहा है जिससे उसके मूल ढांचे को नुकसान पहुंच सकता है. ब्लाई के मुताबिक चीनी जहाज ग़ैर क़ानूनी तरीके से बैरियर रीफ के इन इलाकों तक पहुंचा है. ऑस्ट्रेलिया की सरकार इसकी जांच रही है और ब्लाई को उम्मीद है कि शेंग नेंग 1 पर कोई कार्रवाई भी होगी.
By.-Susheel Dwivedi
Kendriya Vidyalaya Dholchera
Assam
www.bioguruindia.blogspot.com
कोबाल्ट-60 रेडिएशन
विकिरण एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें किसी तत्व से किरणों के रूप में लगातार ऊर्जा निकलती रहती है। यह प्रक्रिया तब तक होती रहती है, जब तक तत्व स्थायित्व प्राप्त नहीं कर लेता है। रेडियोएक्टिव तत्वों से एल्फा, बीटा, गामा किरणों के रूप में ऊर्जा का उत्सर्जन होता है। रेडियोएक्टिव पदार्थ से एक अवधि के बाद किरणों का उत्सर्जन बंद हो जाता है। इसका कारण उनके स्वरूप में बदलाव होना है। इस अवधि की गणना अर्धआयु काल से की जाती है। यह पदार्थ के अन्य पदार्थ में बदलने का आधा समय है।
किसी भी धातु का सबसे छोटा कण या परमाणु इलेक्टॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से मिलकर बना होता है। इन तीनों कणों की परमाणु में निर्धारित संख्या और संरचना होती है। प्रोटॉन (पॉजिटिव चार्ज) और न्यूट्रॉन केंद्र में होते हैं, जबकि इलेक्ट्रॉन (निगेटिव चार्ज) बाहरी कक्षा में चक्कर लगाते रहते हैं। किसी भी परमाणु को स्वतंत्र रहने के लिए तीनों कणों का एक समान अनुपात चाहिए होता है। जब परमाणु के केंद्र में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन अधिक होते हैं तो यहीं से कुछ किरणों के रूप में ऊर्जा का उत्सर्जन होने लगाता है। यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है, जब तक तीनों कणों की संख्या एक निर्धारित अनुपात में न आ जाए।
भयावह होते हैं हादसे
पिछले वर्ष नवंबर में कैगा परमाणु संयंत्र में रेडियोएक्टिव पदार्थ ट्राइटियम प्रयोगशाला में लगे वॉटर कूलर में मिला था। इससे वहां कार्यरत ५क् लोग बीमार पड़ गए थे। वहीं वर्ष 2007 में न्यूक्लियर पॉवर प्लांट्स में 63 बड़ी परमाणु दुर्घटनाएं हुईं। सबसे भयावह दुर्घटना 1986 की चेरनोबल आपदा थी, जो यूक्रेन में हुई थी। इस हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई थी और 4,000 से अधिक लोगों को घातक कैंसर होने के मामले सामने आए थे। इसके साथ ही सात अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ था। बेलारूस, यूक्रेन और रूस के पास दुर्घटना के बाद रेडियोएक्टिव तत्व निकल गया था। इसकी वजह से 3 लाख 50 हजार लोगों को इस क्षेत्र से दूर बसाया गया था।
रेडियोएक्टिव प्रकृति
एक्टिनाइट श्रेणी के सभी सदस्य रेडियोएक्टिव प्रकृति के होते हैं। इनमें से अधिकांश प्रकृति में नहीं पाए जाते हैं। परमाणु क्रमांक 93 और उसके बाद के तत्व सामान्यत: ट्रांसयूरेनियम तत्व कहलाते हैं। इन तत्वों को कृत्रिम रूप से बनाया जाता है।
फायदा भी, नुकसान भी
- कोबाल्ट-60, कोबाल्ट का कृत्रिम तौर पर बनाया गया रेडियोएक्टिव आइसोटोप है। इसे रेडियोएक्टिव पदार्थो की खोज और कैंसर के ट्रीटमेंट में खासतौर पर इस्तेमाल किया जाता है। यह रेडियोथैरेपी में उपयोग में लाया जाता है। यह दो गामा किरणों पैदा करता है।
- रेडियोथैरेपी मशीन से निकलने वाले कोबाल्ट-60 का यदि उचित ढंग से निपटारा न किया जाए तो यह मानव, जानवर और पर्यावरण के लिए घातक हो सकता है। इससे उत्तरी अमेरिका में 1984 में कई दुर्घटनाएं हुई थीं।
सही ढंग से नष्ट करना जरूरी
- इंसान के लिए कोबाल्ट-60 का खुला विकिरण खतरनाक होता है। यदि यह शरीर में यह चला जाए तो इसका बड़ा हिस्सा मल के साथ बाहर आ जाता है। हालांकि, लीवर, किडनी और हड्डियों द्वारा इसकी छोटी सी भी मात्रा सोख लेने पर कैंसर होने का खतरा होता है।
- कोबाल्ट-60 से बनी रेडियोथैरेपी मशीनों उस समय खतरनाक साबित हो जाती हैं जब उपयोग के बाद उन्हें सही ढंग से नष्ट न किया जाए। अब इन मशीनों को आधुनिक लीनियर एक्सेलेटर से बदला जा रहा है।
क्या होते हैं आइसोटोप?
दो या दो से अधिक परमाणु जिनकी परमाणु संख्या समान होती है, लेकिन उनके न्यूट्रॉन्स की संख्या अलग होती है, आइसोटोप्स कहलाते हैं। जैसे कार्बन के तीन आइसोटोप्स कार्बन-12, कार्बन-13, कार्बन-14 प्रकृति में पाए जाते हैं। इनके मास नंबर क्रमश: 12,13,14 होते हैं। कार्बन की परमाणु संख्या 6 है। इसलिए इन आइसोटोप्स में न्यूट्रॉनों की संख्या क्रमश: 12-6=6, 13-6=7, 14-6=8 होगी। इसी तरह से हीलियम के एचई-3, एचई-4 और यूरेनियम के यू-235 और यू-239 आइसोटोप होते हैं।
मैरी क्यूरी ने की थी खोज
दिसंबर 1899 में मैरी क्यूरी और उनके पति पेरी क्यूरी ने पिचब्लैंड नाम के खनिज से रेडियम की खोज की थी। मैरी के अनुसार, यह नया तत्व यूरेनियम से 20 लाख गुना अधिक रेडियोएक्टिव था। उन्होंने पाया कि सिर्फ कुछ ही तत्व ऊर्जा वाली किरणों को उत्सर्जित करते हैं। उन्होंने तत्वों से ऊर्जा उत्सर्जन के इस व्यवहार को रेडियोएक्टिविटी का नाम दिया। मैरी क्यूरी भौतिकी और रसायन विज्ञान में दो नॉबल पुरुस्कार जीतने वाली पहली महिला थीं।
क्या है कोबाल्ट-60?
कोबाल्ट-60 को प्रतीकात्मक रूप में 60ओ लिखा जाता है। इसमें 33 न्यूट्रॉन और प्रोटॉन 27 होते हैं। यह कोबाल्ट का रेडियोएक्टिव आइसोटोप होता है। इसकी अर्धआयु 5.2714 वर्ष होती है। इस वजह से यह प्रकृति में नहीं पाया जाता है। 59सीओ के न्यूट्रॉन को सक्रिय कर इसे कृत्रिम रूप से बनाया जाता है। 60 सीओ नकारात्मक बीटा का क्षय कर स्थायी आइसोटोप निकिल-60 (60एनआई) में बदल जाता है। सक्रिय निकिल परमाणु 1.17 और 1.33 एमईवी की दो गामा किरणों उत्सर्जित करता है।
इनको है ज्यादा खतरा
रेडिएशन का सबसे ज्यादा खतरा एक्स-रे, सीटी स्कैन मशीनों, न्यूक्लियर पॉवर प्लांट आदि में काम करने वाले लोगों और इनके पास रहने वाले लोगों को होता है। नियमानुसार एक्स-रे, सीटी स्कैन आदि उपकरणों को जिनमें रेडियोएक्टिव तत्वों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें आवासीय इलाकों में नहीं लगाया जाना चाहिए।
रेडिएशन की जांच जरूरी
रेडिएशन की जांच के लिए रेडिएशन मॉनीटर प्रयोग किया जाता है। जब भी किसी व्यक्ति को उपचार के लिए रेडिएशन से गुजारा जाता है या फिर वह किसी ऐसे संस्थान में काम करता है, जहां रेडिएशन होता है तो उसे यह उपकरण रखना होता है। इस मीटर के आंकड़ों की स्टडी परमाणु ऊर्जा नियामक एजेंसी करती है। यदि विकिरण अधिक हो रहा होता है तो उसे कम किया जाता है।
किसी भी धातु का सबसे छोटा कण या परमाणु इलेक्टॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से मिलकर बना होता है। इन तीनों कणों की परमाणु में निर्धारित संख्या और संरचना होती है। प्रोटॉन (पॉजिटिव चार्ज) और न्यूट्रॉन केंद्र में होते हैं, जबकि इलेक्ट्रॉन (निगेटिव चार्ज) बाहरी कक्षा में चक्कर लगाते रहते हैं। किसी भी परमाणु को स्वतंत्र रहने के लिए तीनों कणों का एक समान अनुपात चाहिए होता है। जब परमाणु के केंद्र में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन अधिक होते हैं तो यहीं से कुछ किरणों के रूप में ऊर्जा का उत्सर्जन होने लगाता है। यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है, जब तक तीनों कणों की संख्या एक निर्धारित अनुपात में न आ जाए।
भयावह होते हैं हादसे
पिछले वर्ष नवंबर में कैगा परमाणु संयंत्र में रेडियोएक्टिव पदार्थ ट्राइटियम प्रयोगशाला में लगे वॉटर कूलर में मिला था। इससे वहां कार्यरत ५क् लोग बीमार पड़ गए थे। वहीं वर्ष 2007 में न्यूक्लियर पॉवर प्लांट्स में 63 बड़ी परमाणु दुर्घटनाएं हुईं। सबसे भयावह दुर्घटना 1986 की चेरनोबल आपदा थी, जो यूक्रेन में हुई थी। इस हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई थी और 4,000 से अधिक लोगों को घातक कैंसर होने के मामले सामने आए थे। इसके साथ ही सात अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ था। बेलारूस, यूक्रेन और रूस के पास दुर्घटना के बाद रेडियोएक्टिव तत्व निकल गया था। इसकी वजह से 3 लाख 50 हजार लोगों को इस क्षेत्र से दूर बसाया गया था।
रेडियोएक्टिव प्रकृति
एक्टिनाइट श्रेणी के सभी सदस्य रेडियोएक्टिव प्रकृति के होते हैं। इनमें से अधिकांश प्रकृति में नहीं पाए जाते हैं। परमाणु क्रमांक 93 और उसके बाद के तत्व सामान्यत: ट्रांसयूरेनियम तत्व कहलाते हैं। इन तत्वों को कृत्रिम रूप से बनाया जाता है।
फायदा भी, नुकसान भी
- कोबाल्ट-60, कोबाल्ट का कृत्रिम तौर पर बनाया गया रेडियोएक्टिव आइसोटोप है। इसे रेडियोएक्टिव पदार्थो की खोज और कैंसर के ट्रीटमेंट में खासतौर पर इस्तेमाल किया जाता है। यह रेडियोथैरेपी में उपयोग में लाया जाता है। यह दो गामा किरणों पैदा करता है।
- रेडियोथैरेपी मशीन से निकलने वाले कोबाल्ट-60 का यदि उचित ढंग से निपटारा न किया जाए तो यह मानव, जानवर और पर्यावरण के लिए घातक हो सकता है। इससे उत्तरी अमेरिका में 1984 में कई दुर्घटनाएं हुई थीं।
सही ढंग से नष्ट करना जरूरी
- इंसान के लिए कोबाल्ट-60 का खुला विकिरण खतरनाक होता है। यदि यह शरीर में यह चला जाए तो इसका बड़ा हिस्सा मल के साथ बाहर आ जाता है। हालांकि, लीवर, किडनी और हड्डियों द्वारा इसकी छोटी सी भी मात्रा सोख लेने पर कैंसर होने का खतरा होता है।
- कोबाल्ट-60 से बनी रेडियोथैरेपी मशीनों उस समय खतरनाक साबित हो जाती हैं जब उपयोग के बाद उन्हें सही ढंग से नष्ट न किया जाए। अब इन मशीनों को आधुनिक लीनियर एक्सेलेटर से बदला जा रहा है।
क्या होते हैं आइसोटोप?
दो या दो से अधिक परमाणु जिनकी परमाणु संख्या समान होती है, लेकिन उनके न्यूट्रॉन्स की संख्या अलग होती है, आइसोटोप्स कहलाते हैं। जैसे कार्बन के तीन आइसोटोप्स कार्बन-12, कार्बन-13, कार्बन-14 प्रकृति में पाए जाते हैं। इनके मास नंबर क्रमश: 12,13,14 होते हैं। कार्बन की परमाणु संख्या 6 है। इसलिए इन आइसोटोप्स में न्यूट्रॉनों की संख्या क्रमश: 12-6=6, 13-6=7, 14-6=8 होगी। इसी तरह से हीलियम के एचई-3, एचई-4 और यूरेनियम के यू-235 और यू-239 आइसोटोप होते हैं।
मैरी क्यूरी ने की थी खोज
दिसंबर 1899 में मैरी क्यूरी और उनके पति पेरी क्यूरी ने पिचब्लैंड नाम के खनिज से रेडियम की खोज की थी। मैरी के अनुसार, यह नया तत्व यूरेनियम से 20 लाख गुना अधिक रेडियोएक्टिव था। उन्होंने पाया कि सिर्फ कुछ ही तत्व ऊर्जा वाली किरणों को उत्सर्जित करते हैं। उन्होंने तत्वों से ऊर्जा उत्सर्जन के इस व्यवहार को रेडियोएक्टिविटी का नाम दिया। मैरी क्यूरी भौतिकी और रसायन विज्ञान में दो नॉबल पुरुस्कार जीतने वाली पहली महिला थीं।
क्या है कोबाल्ट-60?
कोबाल्ट-60 को प्रतीकात्मक रूप में 60ओ लिखा जाता है। इसमें 33 न्यूट्रॉन और प्रोटॉन 27 होते हैं। यह कोबाल्ट का रेडियोएक्टिव आइसोटोप होता है। इसकी अर्धआयु 5.2714 वर्ष होती है। इस वजह से यह प्रकृति में नहीं पाया जाता है। 59सीओ के न्यूट्रॉन को सक्रिय कर इसे कृत्रिम रूप से बनाया जाता है। 60 सीओ नकारात्मक बीटा का क्षय कर स्थायी आइसोटोप निकिल-60 (60एनआई) में बदल जाता है। सक्रिय निकिल परमाणु 1.17 और 1.33 एमईवी की दो गामा किरणों उत्सर्जित करता है।
इनको है ज्यादा खतरा
रेडिएशन का सबसे ज्यादा खतरा एक्स-रे, सीटी स्कैन मशीनों, न्यूक्लियर पॉवर प्लांट आदि में काम करने वाले लोगों और इनके पास रहने वाले लोगों को होता है। नियमानुसार एक्स-रे, सीटी स्कैन आदि उपकरणों को जिनमें रेडियोएक्टिव तत्वों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें आवासीय इलाकों में नहीं लगाया जाना चाहिए।
रेडिएशन की जांच जरूरी
रेडिएशन की जांच के लिए रेडिएशन मॉनीटर प्रयोग किया जाता है। जब भी किसी व्यक्ति को उपचार के लिए रेडिएशन से गुजारा जाता है या फिर वह किसी ऐसे संस्थान में काम करता है, जहां रेडिएशन होता है तो उसे यह उपकरण रखना होता है। इस मीटर के आंकड़ों की स्टडी परमाणु ऊर्जा नियामक एजेंसी करती है। यदि विकिरण अधिक हो रहा होता है तो उसे कम किया जाता है।
Sunday, April 11, 2010
अब बगैर गुठली का जामुन जमाएगा रंग
आसाम .गुणों की खान जामुन के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है। अब वे बगैर गुठली के जामुन का लुत्फ उठा सकेंगे। बिल्कुल काले अंगूर की तरह की जामुन। गुठली रहित होने के कारण जूस तैयार करने में भी आसानी होगी। इस प्रजाति की जामुन कृषि वैज्ञानिक लगभग विकसित कर चुके हैं, लेकिन बड़े पैमाने पर पैदावार में अभी दो साल लग सकते हैं।
केंद्रीय उपोषण एवं बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा [लखनऊ] के कृषि वैज्ञानिक एके सिंह ने बताया कि भारतीय कृषि प्रबंध संस्थान के नेशनल नेटवर्किंग प्रोजेक्ट आन अंडर यूटीलाइज्ड एग्रीकल्चर प्रोग्राम के अंतर्गत शोध के लिए देश भर से जामुन के 40 जर्म प्लाज्म एकत्र किए गए। इसमें गुठली रहित जर्म प्लाज्म विंध्याचल के पहाड़ी क्षेत्र में लगे जामुन के पेड़ों से लिया गया। इसमें वानस्पतिक प्रवर्धन [कलम] द्वारा मानकीकरण किया गया।
जामुन की इस प्रजाति को सीआईएसएचजे-42 नंबर दिया गया। संस्थान में जामुन के ब्लाक स्थापित कर फलंत प्रक्रिया का अध्ययन किया जा रहा है। गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र के शोध संस्थानों में भी इस पर अध्ययन हो रहा है। गुठली रहित जामुन नामकरण के बाद खेती के लिए किसानों को उपलब्ध होगा। किसान इसे कलम द्वारा पैदा कर सकेंगे। उनके अनुसार किसानों तक पहुंचने में इसे करीब दो वर्ष का समय लगेगा। एके सिंह ने बताया कि फल तोड़ने में आसानी हो, इसलिए आकार नियंत्रण पर भी शोध चल रहा है। बहरहाल, अपने कार्य को लेकर कृषि वैज्ञानिक बेहद उत्साहित हैं।
अधिक दिनों तक संग्रह
सामान्य जामुन जहां तीन से चार दिन तक ही रखी जा सकती है वहीं बगैर गुठली वाले जामुन आठ से 10 दिन तक स्टोर की जा सकती है। कम ताप पर इसे 25 से 30 दिन तक रखा जा सकता
Susheel Dwivedi
Kendriya Vidyalaya Dholchera
Assam
Phone-09435946180
केंद्रीय उपोषण एवं बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा [लखनऊ] के कृषि वैज्ञानिक एके सिंह ने बताया कि भारतीय कृषि प्रबंध संस्थान के नेशनल नेटवर्किंग प्रोजेक्ट आन अंडर यूटीलाइज्ड एग्रीकल्चर प्रोग्राम के अंतर्गत शोध के लिए देश भर से जामुन के 40 जर्म प्लाज्म एकत्र किए गए। इसमें गुठली रहित जर्म प्लाज्म विंध्याचल के पहाड़ी क्षेत्र में लगे जामुन के पेड़ों से लिया गया। इसमें वानस्पतिक प्रवर्धन [कलम] द्वारा मानकीकरण किया गया।
जामुन की इस प्रजाति को सीआईएसएचजे-42 नंबर दिया गया। संस्थान में जामुन के ब्लाक स्थापित कर फलंत प्रक्रिया का अध्ययन किया जा रहा है। गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र के शोध संस्थानों में भी इस पर अध्ययन हो रहा है। गुठली रहित जामुन नामकरण के बाद खेती के लिए किसानों को उपलब्ध होगा। किसान इसे कलम द्वारा पैदा कर सकेंगे। उनके अनुसार किसानों तक पहुंचने में इसे करीब दो वर्ष का समय लगेगा। एके सिंह ने बताया कि फल तोड़ने में आसानी हो, इसलिए आकार नियंत्रण पर भी शोध चल रहा है। बहरहाल, अपने कार्य को लेकर कृषि वैज्ञानिक बेहद उत्साहित हैं।
सामान्य जामुन जहां तीन से चार दिन तक ही रखी जा सकती है वहीं बगैर गुठली वाले जामुन आठ से 10 दिन तक स्टोर की जा सकती है। कम ताप पर इसे 25 से 30 दिन तक रखा जा सकता
Susheel Dwivedi
Kendriya Vidyalaya Dholchera
Assam
Phone-09435946180
अब बिना पकाए खाएं चावल
आसाम . दुनिया के सारे देश जब ऊर्जा की खपत कम करने के लिए नई-नई योजनाओं पर काम कर रहे हैं। इसी बीच उड़ीसा के वैज्ञानिकों ने चावल की एक ऐसी किस्म विकसित की है जिससे ऊर्जा बचाने में काफी सहयता मिलेगी।
चावल के इस किस्म की खासियत यह है कि इसे बिना उबाले ही खाया जा सकता है। अगोनिबोरा नाम के इस किस्म को कटक के केन्द्रीय चावल अनुसंधान केन्द्र ने विकसित किया है।
इसे खाने योग्य बनाने के लिए केवल आधे घंटे तक पानी में भिंगो कर रखना होता है और फिर यह खाने के लिए बिल्कुल फिट हो जाता है। आसाम के तिताबार चावल अनुसंधान केन्द्र ने एक अन्य किस्म कोमल सॉल विकसित की है जिसमें 4.5 प्रतिशत एमिलॉज है जो कि काफी कम है।
केन्द्र के वैज्ञानिकों के अनुसार वहीं चावल के अन्य किस्मों में 20 से 25 प्रतिशत तक एमिलॉज पाए जाते हैं जिसकी वजह से धान काफी सख्त हो जाता है। इसलिए अब जो किस्म विकसित की गई है उसे पानी में आधे घंटे तक भिंगोने के बाद सीधा खाया जा सकता है।
Saturday, April 10, 2010
बुंदेलखंड के बुरे दिन जारी
बुंदेलखंड के बुरे दिन जारी हैं। इलाके के जालौन और महोबा जिलों के ग
ांव के दौरों में यह साफ नजर आया। यों तो फसल की कटाई उत्साह और उमंग का समय होता है। लेकिन हम जहां भी गए वहां रबी की फसल की कटाई तो जारी थी, पर उमंग नजर नहीं आई। कई किसानों ने बताया कि रबी की फसल उम्मीद से काफी कम रही।
महोबा जिले के दमोरा गांव के किसानों के मुताबिक, दिसंबर तक रबी की फसल की स्थिति बहुत अच्छी थी। किसानों को लग रहा था कि लंबे समय बाद अच्छी फसल होगी, पर जनवरी-फरवरी में पहले तो औसत से कहीं अधिक सर्दी की शीत लहर चली और फिर असमय आंधी-बारिश का प्रकोप रहा। इसके बाद फसल कमजोर पड़ने लगी। एक किसान ने अपने खेत में गेहूं व चने की फसल दिखाते हुए कहा कि दूर से फसल अच्छी लग सकती है, पर गेहूं की इस बाली को मसलकर देखिए। दाने कितने कमजोर हैं। उसने गेहूं-चने दोनों के दाने निकाल कर दिखाए। साफ था कि दूर से अच्छी दिखने वाली फसल असल में कमजोर थी। दमोरा के किसानों ने कहा कि खरीफ की फसल तो वैसे ही चौपट हो गई थी, अब रबी से जो उम्मीद थी वह भी पूरी नहीं हुई।
जालौन में कार्यरत परमार्थ संस्था के समन्वयक संजय सिंह कहते हैं कि हमारे कार्यक्षेत्र में अधिकांश किसानों की खेती उम्मीद से बहुत कम रही। ऐसे में मनरेगा पर निर्भरता बढ़ेगी। हम मनरेगा मजदूरों का संगठन बनाकर इस योजना से उन्हें ज्यादा लाभ हासिल करने की उनकी क्षमता बढ़ा रहे हैं। इस संगठन के सदस्य तेजी से बढ़ रहे हैं। जालौन में फसल की कटाई के लिए कंबाइन हारवेस्टर का उपयोग तेजी से बढ़ा है। इससे खेतिहर मजदूरों का रोजगार बहुत कम हुआ है और पशुओं के लिए भूसे की उपलब्धता भी कम हो रही है।
गर्मी का प्रकोप मार्च में ही इतना बढ़ गया था कि लोग मई-जून की असहनीय गर्मी व जल संकट से बहुत चिंतित हो गए हैं। इस स्थिति में प्रशासन पर मनरेगा में सुधार व जल संकट से निबटने की पर्याप्त तैयारी पहले से करने का दबाव बढ़ रहा है।
Susheel Dwivedi
PGT Biology
Kendriya Vidyalaya Dholchera Assam
Permanent Address-
Village - Pawai
Post -Jariya
Distt- Hamirpur
U P
(Bundelkhand)
जीनोम से भी जटिल है जीवन
साल पहले अमेरिकी वैज्ञानिक क्रेग वेन्टर ने बड़े गर्व से घोषणा की थी कि उनकी प्रयोगशाला सेलेरा जीनोमिक्स में मानवीय जीनोम के अधिकांश जीनों को पढ़ लिया गया है. लेकिन जीवन की जटिलता को सामने आने में अभी और वक्त लगेगा.
क्रेग वेन्टर को गर्व इस बात का भी था कि सरकारी सहायताओं से चल रहा अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन जीनोम प्रॉजेक्ट इस काम में पिछड़ गया था. उनकी घोषणा से दोनों के बीच प्रतियोगिता और भी तेज़ हो गई. लेकिन जून 2000 में दोनों ने मिल कर मानवीय जीनोम का एक आरंभिक नक्शा पेश किया. उस समय वेंटर ने कहा, "मैंने दूसरे लोगों की टीका टिप्णियों की कभी परवाह नहीं की. मैं मेहनत से काम करता हूं. अधिक से अधिक जानकारियां जुटाता हूं और अपनी राय आप बनाता हूं."
इस बीच अनुवंशिक जीवविज्ञान में बहुत प्रगति हुई है. मानवीय जीनभंडार यानी जीनोम को विकोडित कर लेने से सारी बीमारियों पर विजय पा लेने का सब्ज़बाग हालांकि अब भी टेढ़ी खीर है, तब भी यह तो मानना ही पड़ेगा कि मनमौज़ी क्रेग वेंटर के भड़काऊ कामों ने इस क्षेत्र में एक क्रांति-सी ला दी है. वह कहते हैं, "ऐसे भी लोग होते हैं, जो हाई स्कूल से आते ही अपना विचार बना चुके होते हैं. वे जानते हैं कि उन्हें क्या करना है और वे अपना विचार कभी बदलते नहीं. मैं अब भी जानने में लगा हूं कि मैं अभी और क्या कुछ कर सकता हूं."
बड़बोली बातें
वेंटर का बड़बोलापन कड़वा भले ही लगे, लेकिन वह अपना काम कर जाता है. 1998 में उन्होंने मानवीय जीनों की कोड भाषा को पढ़ कर उनका नक्शा बनाने के लिए सेलेरा जीनोमिक्स की स्थापना की. हालांकि इसी काम के लिए ह्यूमन जीनोम प्रॉजेक्ट नाम से एक अंतरराष्ट्रीय परियोजना 1990 से ही चल रही थी. वेंटर ने अपनी निजी प्रयोगशाला में यह काम सरकारी पैसों से चल रही अंतरराष्ट्रीय परियोजना से पहले ही लगभग पूरा कर लिया.
अंतरराष्ट्रीय परियोजना में काम कर रहे वैज्ञानिकों की सुस्ती पर कटाक्ष करते हुए वेंटर कहते हैं, "मैं भी यदि उनकी तरह समझौतावादी और सुस्त रहा होता, तो मानवीय जीनोम आज तक पढ़ा नहीं जा सका होता."
भगवान बनने का दंभ
63 वर्ष के वेंटर कहीं न कहीं भगवान बनने और दुनिया को कुछ देकर जाने के उत्कट अभिलाषी लगते हैं. तभी तो वह कहते हैं, "हो सकता है कि मेरी बात साइंस फ़िक्शन जैसी लगे, लेकिन योजना
वेंटर अपने विज्ञान के लिए नैतिकता की कोई सीमारेखा स्वीकार नहीं करते. उनकी अगली ज़िद है मनुष्य का बनाया कृत्रिम जीवन पैदा करना. 2007 में उन्होंने विज्ञान जगत के सामने रखा अपना स्वनियोजित और स्वनिर्मित पहला कृत्रिम बैक्टीरिया. कहते हैं, कृत्रिम जीवधारियों की रचना के द्वारा वे दुनिया के सामने खड़ी ऊर्जा समस्या को हल करने और जलवायु परिवर्तन को रोकने में सहायक बन सकते हैं. वेंटर के मुताबिक, "डिज़ाइन किए हुए, कृत्रिम आणविक जीवों के द्वारा हम बड़ी-बड़ी सामाजिक समस्याओं को हल कर सकते हैं. वैकल्पिक ऊर्जा पैदा कर सकते हैं."
क्रेग वेंटर शायद ही कभी हंसते हुए दिखाई पड़ते हैं. उन की प्रयोगशाला खूब कमाई कर रही है. अन्य वैज्ञानिक या तो उन्हें कोसते-धिक्कारते हैं, या मन ही मन पूजते हैं. उनकी खिल्ली अब कोई नहीं उड़ाता.
Susheel Dwivedi
School of Biotechnology
Banaras Hindu University
Varanasi
Phone-09839110707/09435946180
आदमी क्या करे
ये करे तो मरे
वो करे तो मरे
आदमी क्या करे
ये नहीं सूझता
वो नहीं बूझता
ये नहीं काम का
वो नहीं दाम का
ये करे गलतियां
और सजा वो भरे
आदमी क्या करे
ये जो हैं आफतें
तो वो हैं शामतें
ये हुआ तो अजब
वो हुआ तो गजब
ये नहीं मिल रहा
और वो भी है परे
आदमी क्या करे
Susheel Dwivedi
Kendriya Vidyalaya Dholchera
Post-Jarailtola
Distt-Cachar
Assam
Phone-09435946180
इसी जनम में पुनर्जन्म
गालिब का एक शेर है,
हुई मुद्दत कि गालिब मर गया पर याद आता है
वो हर इक बात पे कहना कि यूं होता तो क्या होता
तो जनाब अगर कुछ यूं होता कि आपको किसी ऐसी दुनिया में छोड़ दिया जाता जहां आप अपनी मर्जी से जिंदगी जी सकते तो क्या होता। ऐसी दुनिया जहां खाना जरूरत के बजाय मर्जी की चीज होता और हवा में उड़ना बच्चों का खेल। एक ऐसी दुनिया जहां आपको न आफिस की टेंशन होती और न बढ़ती उम्र की चिंता। कई कंपनियों ने तो इस दुनिया में अपना कारोबार भी शुरू कर दिया है। जानी-मानी कार कंपनी टोयोटा इसके भीतर अपनी वर्चुअल कारें बेच रही है तो समाचार एजेंसी रायटर्स ने इसमें हो रही हलचलों को कवर करने के लिए इसके भीतर ही एक रिपोर्टर का अवतार नियुक्त कर दिया है।
आप कहेंगे कि ये तो वही ‘यूं होता तो क्या होता’ वाली बात हो गई। खैर असल का तो कहना मुश्किल है पर इंटरनेट नाम के ब्रह्मांड में एक ऐसी अनोखी दुनिया का नक्शा तेजी से उभर रहा है। ये एक ऐसी मायावी दुनिया है जहां आप मनचाहा अवतार ले कर जी सकते हैं। सेकेंड लाइफ के नाम से मौजूद इस त्रिआयामी यानी थ्री डी दुनिया में आपकी शक्लोसूरत, कपड़ों का स्टाइल, रोजमर्रा की जिंदगी का रूटीन और ऐसी कई दूसरी चीजें सिर्फ आपकी पसंद के हिसाब से तय होती हैं। मनचाही जिंदगी का लुत्फ उठाने के लिए यहां हर चीज मौजूद है यानी बंगला, गाड़ी, शापिंग माल्स, डिस्को, कालेज और तमाम दूसरी चीजें। आपको चाहिए तो बस एक कंप्यूटर और ब्रांडबैंड इंटरनेट कनेक्शन। और हां, अगर आप सोच रहे हैं कि मन बहलाने के अलावा इस नकली दुनिया में ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं है तो आपको बता दें कि न सिर्फ लाखों लोग इस मायावी दुनिया में निहायत ही संजीदा तरीके से जिंदगी जी रहे हैं बल्कि कई कंपनियों ने तो इस दुनिया में अपना कारोबार भी शुरू कर दिया है। जानी-मानी कार कंपनी टोयोटा इसके भीतर अपनी वर्चुअल कारें बेच रही है तो समाचार एजेंसी रायटर्स ने इसमें हो रही हलचलों को कवर करने के लिए इसके भीतर ही एक रिपोर्टर का अवतार नियुक्त कर दिया है।
जहां तक इस दुनिया में अवतार लेने का सवाल है तो इसके लिए आपको सेकेंड लाइफ की वेबसाइट पर जाकर अपना एक प्रोफाइल बनाना होता है। ठीक वैसे ही जैसे आप अपनी एक ईमेल आईडी बनाते हैं। फर्क इतना है कि यहां आपको ईमेल आईडी की जगह कार्टून से मिलता-जुलता अपना एक रूप मिलता है जिसका नाम और रंगरूप आप खुद तय कर सकते हैं। इसके बाद ये दुनिया आपके लिए खुली है। माउस और की बोर्ड की मदद से घूमिए, फिरिए, लोगों से मिलिए और दोस्त बनाइए। कुछ डालर खर्च कर सकें तो सेकेंड लाइफ की प्रीमियम मेंबरशिप भी ली जा सकती है जिसके बाद आप इस दुनिया के स्थाई नागरिक बन जाएंगे। फ्री या बेसिक मेंबर्स के लिए इस दुनिया में कोई पक्का ठिकाना नहीं होता लेकिन प्रीमियम मेंबरशिप लेते ही आप यहां के स्थाई नागरिक बन जाते हैं। मेंबरशिप के साथ आपको हर हफ्ते खर्च करने के लिए एक निश्चित रकम मिलेगी। इस रकम से एक प्लाट खरीदा जा सकता है जिस पर बंगला बनाएं या महल ये आपकी मर्जी। सेकेंड लाइफ की अपनी एक करेंसी है जिसे लिंडन डॉलर कहा जाता है और इसे आप एक्सचेंज रेट के हिसाब से यूएस डालर में भी बदल सकते हैं।
देखा जाए तो सेकेंड लाइफ की ये दुनिया कई मायनों में असल दुनिया जैसी भी है। थोड़ा बहुत घूमने और इस दुनिया को कुछ-कुछ समझने के बाद यहां आप अपनी जिंदगी का रूटीन तय कर सकते हैं। मसलन अगर आप अपने काम में होशियार प्रोफेशनल हैं तो यहां अलग-अलग काम कर रही कंपनियों में नौकरी तलाश सकते हैं जिसके लिए आपको बाकायदा तनख्वाह मिलेगी। और अगर इनवेस्टमेंट का शौक है तो जमीन का बड़ा सा टुकड़ा खरीदिए, उस पर प्लॉटिंग कीजिए और मुनाफा कमाइये।
फिलहाल करीब 80 लाख ऐसे लोग हैं जो सेकेंड लाइफ के जरिये दोहरी जिंदगी जैसा अनुभव ले रहे हैं। सेकेंड लाइफ पर उठ रही बहस और इसके कई पहलुओं पर पैदा हुए विवाद को अगर छोड़ भी दें तो भी एक जिंदगी में दूसरी जिंदगी जीने का ये आइडिया है तो मजेदार।
By
Susheel Dwivedi
Kendriya Vidyalaya Dholchera
Cachar
Assam
Phone-09435946180
रेडियोएक्टिविटी की टेंशन
विकिरण एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें किसी तत्व से किरणों के रूप में लगातार ऊर्जा निकलती रहती है। यह प्रक्रिया तब तक होती रहती है, जब तक तत्व स्थायित्व प्राप्त नहीं कर लेता है। रेडियोएक्टिव तत्वों से एल्फा, बीटा, गामा किरणों के रूप में ऊर्जा का उत्सर्जन होता है। रेडियोएक्टिव पदार्थ से एक अवधि के बाद किरणों का उत्सर्जन बंद हो जाता है। इसका कारण उनके स्वरूप में बदलाव होना है। इस अवधि की गणना अर्धआयु काल से की जाती है। यह पदार्थ के अन्य पदार्थ में बदलने का आधा समय है।
किसी भी धातु का सबसे छोटा कण या परमाणु इलेक्टॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से मिलकर बना होता है। इन तीनों कणों की परमाणु में निर्धारित संख्या और संरचना होती है। प्रोटॉन (पॉजिटिव चार्ज) और न्यूट्रॉन केंद्र में होते हैं, जबकि इलेक्ट्रॉन (निगेटिव चार्ज) बाहरी कक्षा में चक्कर लगाते रहते हैं। किसी भी परमाणु को स्वतंत्र रहने के लिए तीनों कणों का एक समान अनुपात चाहिए होता है। जब परमाणु के केंद्र में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन अधिक होते हैं तो यहीं से कुछ किरणों के रूप में ऊर्जा का उत्सर्जन होने लगाता है। यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है, जब तक तीनों कणों की संख्या एक निर्धारित अनुपात में न आ जाए।
भयावह होते हैं हादसे
पिछले वर्ष नवंबर में कैगा परमाणु संयंत्र में रेडियोएक्टिव पदार्थ ट्राइटियम प्रयोगशाला में लगे वॉटर कूलर में मिला था। इससे वहां कार्यरत ५क् लोग बीमार पड़ गए थे। वहीं वर्ष 2007 में न्यूक्लियर पॉवर प्लांट्स में 63 बड़ी परमाणु दुर्घटनाएं हुईं। सबसे भयावह दुर्घटना 1986 की चेरनोबल आपदा थी, जो यूक्रेन में हुई थी। इस हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई थी और 4,000 से अधिक लोगों को घातक कैंसर होने के मामले सामने आए थे। इसके साथ ही सात अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ था। बेलारूस, यूक्रेन और रूस के पास दुर्घटना के बाद रेडियोएक्टिव तत्व निकल गया था। इसकी वजह से 3 लाख 50 हजार लोगों को इस क्षेत्र से दूर बसाया गया था।
रेडियोएक्टिव प्रकृति
एक्टिनाइट श्रेणी के सभी सदस्य रेडियोएक्टिव प्रकृति के होते हैं। इनमें से अधिकांश प्रकृति में नहीं पाए जाते हैं। परमाणु क्रमांक 93 और उसके बाद के तत्व सामान्यत: ट्रांसयूरेनियम तत्व कहलाते हैं। इन तत्वों को कृत्रिम रूप से बनाया जाता है।
फायदा भी, नुकसान भी
- कोबाल्ट-60, कोबाल्ट का कृत्रिम तौर पर बनाया गया रेडियोएक्टिव आइसोटोप है। इसे रेडियोएक्टिव पदार्थो की खोज और कैंसर के ट्रीटमेंट में खासतौर पर इस्तेमाल किया जाता है। यह रेडियोथैरेपी में उपयोग में लाया जाता है। यह दो गामा किरणों पैदा करता है।
- रेडियोथैरेपी मशीन से निकलने वाले कोबाल्ट-60 का यदि उचित ढंग से निपटारा न किया जाए तो यह मानव, जानवर और पर्यावरण के लिए घातक हो सकता है। इससे उत्तरी अमेरिका में 1984 में कई दुर्घटनाएं हुई थीं।
सही ढंग से नष्ट करना जरूरी
- इंसान के लिए कोबाल्ट-60 का खुला विकिरण खतरनाक होता है। यदि यह शरीर में यह चला जाए तो इसका बड़ा हिस्सा मल के साथ बाहर आ जाता है। हालांकि, लीवर, किडनी और हड्डियों द्वारा इसकी छोटी सी भी मात्रा सोख लेने पर कैंसर होने का खतरा होता है।
- कोबाल्ट-60 से बनी रेडियोथैरेपी मशीनों उस समय खतरनाक साबित हो जाती हैं जब उपयोग के बाद उन्हें सही ढंग से नष्ट न किया जाए। अब इन मशीनों को आधुनिक लीनियर एक्सेलेटर से बदला जा रहा है।
क्या होते हैं आइसोटोप?
दो या दो से अधिक परमाणु जिनकी परमाणु संख्या समान होती है, लेकिन उनके न्यूट्रॉन्स की संख्या अलग होती है, आइसोटोप्स कहलाते हैं। जैसे कार्बन के तीन आइसोटोप्स कार्बन-12, कार्बन-13, कार्बन-14 प्रकृति में पाए जाते हैं। इनके मास नंबर क्रमश: 12,13,14 होते हैं। कार्बन की परमाणु संख्या 6 है। इसलिए इन आइसोटोप्स में न्यूट्रॉनों की संख्या क्रमश: 12-6=6, 13-6=7, 14-6=8 होगी। इसी तरह से हीलियम के एचई-3, एचई-4 और यूरेनियम के यू-235 और यू-239 आइसोटोप होते हैं।
मैरी क्यूरी ने की थी खोज
दिसंबर 1899 में मैरी क्यूरी और उनके पति पेरी क्यूरी ने पिचब्लैंड नाम के खनिज से रेडियम की खोज की थी। मैरी के अनुसार, यह नया तत्व यूरेनियम से 20 लाख गुना अधिक रेडियोएक्टिव था। उन्होंने पाया कि सिर्फ कुछ ही तत्व ऊर्जा वाली किरणों को उत्सर्जित करते हैं। उन्होंने तत्वों से ऊर्जा उत्सर्जन के इस व्यवहार को रेडियोएक्टिविटी का नाम दिया। मैरी क्यूरी भौतिकी और रसायन विज्ञान में दो नॉबल पुरुस्कार जीतने वाली पहली महिला थीं।
क्या है कोबाल्ट-60?
कोबाल्ट-60 को प्रतीकात्मक रूप में 60ओ लिखा जाता है। इसमें 33 न्यूट्रॉन और प्रोटॉन 27 होते हैं। यह कोबाल्ट का रेडियोएक्टिव आइसोटोप होता है। इसकी अर्धआयु 5.2714 वर्ष होती है। इस वजह से यह प्रकृति में नहीं पाया जाता है। 59सीओ के न्यूट्रॉन को सक्रिय कर इसे कृत्रिम रूप से बनाया जाता है। 60 सीओ नकारात्मक बीटा का क्षय कर स्थायी आइसोटोप निकिल-60 (60एनआई) में बदल जाता है। सक्रिय निकिल परमाणु 1.17 और 1.33 एमईवी की दो गामा किरणों उत्सर्जित करता है।
इनको है ज्यादा खतरा
रेडिएशन का सबसे ज्यादा खतरा एक्स-रे, सीटी स्कैन मशीनों, न्यूक्लियर पॉवर प्लांट आदि में काम करने वाले लोगों और इनके पास रहने वाले लोगों को होता है। नियमानुसार एक्स-रे, सीटी स्कैन आदि उपकरणों को जिनमें रेडियोएक्टिव तत्वों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें आवासीय इलाकों में नहीं लगाया जाना चाहिए।
रेडिएशन की जांच जरूरी
रेडिएशन की जांच के लिए रेडिएशन मॉनीटर प्रयोग किया जाता है। जब भी किसी व्यक्ति को उपचार के लिए रेडिएशन से गुजारा जाता है या फिर वह किसी ऐसे संस्थान में काम करता है, जहां रेडिएशन होता है तो उसे यह उपकरण रखना होता है। इस मीटर के आंकड़ों की स्टडी परमाणु ऊर्जा नियामक एजेंसी करती है। यदि विकिरण अधिक हो रहा होता है तो उसे कम किया जाता है।
किसी भी धातु का सबसे छोटा कण या परमाणु इलेक्टॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन से मिलकर बना होता है। इन तीनों कणों की परमाणु में निर्धारित संख्या और संरचना होती है। प्रोटॉन (पॉजिटिव चार्ज) और न्यूट्रॉन केंद्र में होते हैं, जबकि इलेक्ट्रॉन (निगेटिव चार्ज) बाहरी कक्षा में चक्कर लगाते रहते हैं। किसी भी परमाणु को स्वतंत्र रहने के लिए तीनों कणों का एक समान अनुपात चाहिए होता है। जब परमाणु के केंद्र में प्रोटॉन और न्यूट्रॉन अधिक होते हैं तो यहीं से कुछ किरणों के रूप में ऊर्जा का उत्सर्जन होने लगाता है। यह प्रक्रिया तब तक चलती रहती है, जब तक तीनों कणों की संख्या एक निर्धारित अनुपात में न आ जाए।
भयावह होते हैं हादसे
पिछले वर्ष नवंबर में कैगा परमाणु संयंत्र में रेडियोएक्टिव पदार्थ ट्राइटियम प्रयोगशाला में लगे वॉटर कूलर में मिला था। इससे वहां कार्यरत ५क् लोग बीमार पड़ गए थे। वहीं वर्ष 2007 में न्यूक्लियर पॉवर प्लांट्स में 63 बड़ी परमाणु दुर्घटनाएं हुईं। सबसे भयावह दुर्घटना 1986 की चेरनोबल आपदा थी, जो यूक्रेन में हुई थी। इस हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई थी और 4,000 से अधिक लोगों को घातक कैंसर होने के मामले सामने आए थे। इसके साथ ही सात अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ था। बेलारूस, यूक्रेन और रूस के पास दुर्घटना के बाद रेडियोएक्टिव तत्व निकल गया था। इसकी वजह से 3 लाख 50 हजार लोगों को इस क्षेत्र से दूर बसाया गया था।
रेडियोएक्टिव प्रकृति
एक्टिनाइट श्रेणी के सभी सदस्य रेडियोएक्टिव प्रकृति के होते हैं। इनमें से अधिकांश प्रकृति में नहीं पाए जाते हैं। परमाणु क्रमांक 93 और उसके बाद के तत्व सामान्यत: ट्रांसयूरेनियम तत्व कहलाते हैं। इन तत्वों को कृत्रिम रूप से बनाया जाता है।
फायदा भी, नुकसान भी
- कोबाल्ट-60, कोबाल्ट का कृत्रिम तौर पर बनाया गया रेडियोएक्टिव आइसोटोप है। इसे रेडियोएक्टिव पदार्थो की खोज और कैंसर के ट्रीटमेंट में खासतौर पर इस्तेमाल किया जाता है। यह रेडियोथैरेपी में उपयोग में लाया जाता है। यह दो गामा किरणों पैदा करता है।
- रेडियोथैरेपी मशीन से निकलने वाले कोबाल्ट-60 का यदि उचित ढंग से निपटारा न किया जाए तो यह मानव, जानवर और पर्यावरण के लिए घातक हो सकता है। इससे उत्तरी अमेरिका में 1984 में कई दुर्घटनाएं हुई थीं।
सही ढंग से नष्ट करना जरूरी
- इंसान के लिए कोबाल्ट-60 का खुला विकिरण खतरनाक होता है। यदि यह शरीर में यह चला जाए तो इसका बड़ा हिस्सा मल के साथ बाहर आ जाता है। हालांकि, लीवर, किडनी और हड्डियों द्वारा इसकी छोटी सी भी मात्रा सोख लेने पर कैंसर होने का खतरा होता है।
- कोबाल्ट-60 से बनी रेडियोथैरेपी मशीनों उस समय खतरनाक साबित हो जाती हैं जब उपयोग के बाद उन्हें सही ढंग से नष्ट न किया जाए। अब इन मशीनों को आधुनिक लीनियर एक्सेलेटर से बदला जा रहा है।
क्या होते हैं आइसोटोप?
दो या दो से अधिक परमाणु जिनकी परमाणु संख्या समान होती है, लेकिन उनके न्यूट्रॉन्स की संख्या अलग होती है, आइसोटोप्स कहलाते हैं। जैसे कार्बन के तीन आइसोटोप्स कार्बन-12, कार्बन-13, कार्बन-14 प्रकृति में पाए जाते हैं। इनके मास नंबर क्रमश: 12,13,14 होते हैं। कार्बन की परमाणु संख्या 6 है। इसलिए इन आइसोटोप्स में न्यूट्रॉनों की संख्या क्रमश: 12-6=6, 13-6=7, 14-6=8 होगी। इसी तरह से हीलियम के एचई-3, एचई-4 और यूरेनियम के यू-235 और यू-239 आइसोटोप होते हैं।
मैरी क्यूरी ने की थी खोज
दिसंबर 1899 में मैरी क्यूरी और उनके पति पेरी क्यूरी ने पिचब्लैंड नाम के खनिज से रेडियम की खोज की थी। मैरी के अनुसार, यह नया तत्व यूरेनियम से 20 लाख गुना अधिक रेडियोएक्टिव था। उन्होंने पाया कि सिर्फ कुछ ही तत्व ऊर्जा वाली किरणों को उत्सर्जित करते हैं। उन्होंने तत्वों से ऊर्जा उत्सर्जन के इस व्यवहार को रेडियोएक्टिविटी का नाम दिया। मैरी क्यूरी भौतिकी और रसायन विज्ञान में दो नॉबल पुरुस्कार जीतने वाली पहली महिला थीं।
क्या है कोबाल्ट-60?
कोबाल्ट-60 को प्रतीकात्मक रूप में 60ओ लिखा जाता है। इसमें 33 न्यूट्रॉन और प्रोटॉन 27 होते हैं। यह कोबाल्ट का रेडियोएक्टिव आइसोटोप होता है। इसकी अर्धआयु 5.2714 वर्ष होती है। इस वजह से यह प्रकृति में नहीं पाया जाता है। 59सीओ के न्यूट्रॉन को सक्रिय कर इसे कृत्रिम रूप से बनाया जाता है। 60 सीओ नकारात्मक बीटा का क्षय कर स्थायी आइसोटोप निकिल-60 (60एनआई) में बदल जाता है। सक्रिय निकिल परमाणु 1.17 और 1.33 एमईवी की दो गामा किरणों उत्सर्जित करता है।
इनको है ज्यादा खतरा
रेडिएशन का सबसे ज्यादा खतरा एक्स-रे, सीटी स्कैन मशीनों, न्यूक्लियर पॉवर प्लांट आदि में काम करने वाले लोगों और इनके पास रहने वाले लोगों को होता है। नियमानुसार एक्स-रे, सीटी स्कैन आदि उपकरणों को जिनमें रेडियोएक्टिव तत्वों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें आवासीय इलाकों में नहीं लगाया जाना चाहिए।
रेडिएशन की जांच जरूरी
रेडिएशन की जांच के लिए रेडिएशन मॉनीटर प्रयोग किया जाता है। जब भी किसी व्यक्ति को उपचार के लिए रेडिएशन से गुजारा जाता है या फिर वह किसी ऐसे संस्थान में काम करता है, जहां रेडिएशन होता है तो उसे यह उपकरण रखना होता है। इस मीटर के आंकड़ों की स्टडी परमाणु ऊर्जा नियामक एजेंसी करती है। यदि विकिरण अधिक हो रहा होता है तो उसे कम किया जाता है।
भारत में स्पर्म बैंकिंग में बूम
भारत में स्पर्म बैंकिंग बूम पर है। विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं। कुछ वर्ष पहले हालात अलग थे। एक समय दिल्ली का एक प्रसिद्ध अस्पताल शुक्राणु (स्पर्म) डोनेशन के विज्ञापन को एक समाचार पत्र में प्रकाशित करवाना चाहता था, जिसे प्रकाशित करने से मना कर दिया गया था। इसके पीछे समाचार पत्र का तर्क था कि विज्ञापन असामाजिक है और इसमें अप्रिय सामग्री है। मगर, अब स्पर्म डोनेशन के लिए किसी विज्ञापन देने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां का फोन हमेशा बजता ही रहता है। शादीशुदा लोगों के साथ ही अकेले रहने वाले पुरुष स्पर्म देने में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। स्पर्म बैंकिग भारत में काफी तेजी से उभरता हुआ व्यापार है। इससे भी ज्यादा नाटकीय बात यह है कि एजूकेटेड स्पर्म की मांग बढ़ना।
करीब एक दशक पहले स्पर्म बैंक में जाने वाले सभी संतानहीन जोड़े स्पर्म देने वाले की उम्र और उसकी धार्मिक पृष्ठभूमि के बारे में ही जानना चाहते थे। अब लोग रूप-रंग, उम्र, लंबाई, वजन, बालांे और आंखों के रंग, धर्म और कई बार तो शौक तक के बारे में जानना चाहते हैं। अपोलो हॉस्पिटल में आईवीएफ लैब की प्रमुख डॉ. सोहानी वर्मा बताती हैं कि कुछ जोड़े चाहते हैं कि एक बार स्पर्म डोनर से फोन पर बात कराई जाए या उसकी फोटो दिखा दी जाए। डॉ. वर्मा कहती हैं कि हम उनकी आशंकाओं को दूर करने के लिए उनकी काउंसलिंग करते हैं। वहीं, इस व्यापार से जुड़े विशेषज्ञ कहते हैं कि स्पर्म बैंक की बढ़ती लोकप्रियता का कारण है पुरुषों में बढ़ती नपुंसकता और स्पर्म फ्रीजिंग की मांग का तेजी से बढ़ना है। लोग अधिक आयु में पिता बनना चाहते हैं। उनका मानना है कि जब तक वे नौकरी या व्यवसाय में बिजी हैं, तब तक वे बच्चों की योजना न बनाए। उनकी संख्या स्वैच्छिक स्पर्म दान देने वालों की संख्या से अधिक है।
40 फीसदी पुरुषों में नहीं है संतानोत्पत्ति की क्षमता
इंडियन सोसाइटी ऑफ अस्स्टिड रीप्रोडक्शन (आईएसएआर) के उपाध्यक्ष डॉ. ऋषिकेष पाई के अनुसार, भारत में करीब तीन करोड़ लोग संतान पैदा करने में अक्षम हैं। ऐसे जोड़ों में 40 फीसदी से अधिक के लिए पुरुष हैं। पुरुषों में प्रजनन क्षमता की कमी कई वजहों से हो सकती है। इसमें शुक्राणुओं की संख्या में कमी, शुक्राणुओं का न होना या अशुक्राणुता, शुक्राणुओं की विकृति या कम शुक्राणुओं की गतिशीलता जैसे घटक शामिल हैं। शुक्राणुहीनता के लिए भारत में उपलब्ध एक इलाज आर्टिफिशिएल इनसेमिनेशन विद डोनर स्पर्म (एड) है। इससे करीब पांच प्रतिशत जोड़े लाभांवित होते हैं। इस बात के सटीक आंकड़े नहीं हैं कि भारत में पिछले एक दशक में पुरुषों की प्रजनन क्षमता में कमी के मामले बढ़े हैं।
लगभग सभी विशेषज्ञों का मानना है कि कमी के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। डॉ. सोहानी कहती हैं कि वह रोजाना करीब १क्क् संतानहीन दंपती से मिलती हैं। उनमें से करीब 20प्रतिशत गंभीर और ५क् प्रतिशत आंशिक बांझपन के शिकार होते हैं। भारत में १९९क् में पहला स्पर्म बैंक शुरू करने वाले डॉ. अनिरुद्ध मालपानी के अनुसार, 20 से 45 की आयु के लोगों में आम समस्या हृदय रोग की नहीं बल्कि बांझपन की है। वह कहते हैं कि बदलती जीवनशैली और प्राकृतिक घटकों की कमी ने लोगों की जिंदगी में निश्चित रूप से प्रभाव डाला है। यही वजह है कि बांझपन के मामले बढ़ रहे हैं।
बैकअप इंश्योरेंस पॉलिसी
बढ़ती उम्र के साथ बांझपन हो सकता है। ऐसे संकट में एक ही उम्मीद की किरण है कि अधिक से अधिक लोग इस बारे में जागरूक हों। जो अपना करियर बनाने में व्यस्त हैं या फिर वे जो सेना, मर्चेट नेवी जैसी घर से दूर रहकर नौकरी करते हैं, वे बैकअप इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत अपने स्पर्म को फ्रीज करवा रहे हैं। इसमें 3,200 रुपए से 15 हजार रुपए सालाना खर्च आता है। डॉ. केदार कहते हैं कि कभी-कभार हमें विदेशों में काम कर रहे लोग अपने सीमन कोरियर से भेजने का आग्रह करते हैं।
सही-गलत से बढ़ी उलझन
इसमें दो राय नहीं है कि किसी भी देश में अनाम दाता नीति के होने से स्पर्म की आपूर्ति अधिक होती है। दानदाता के नाम को गोपनीय रखने के कानून को हटा लेने के बाद ब्रिटेन में २क्क्८ में २८४ लोगों ने स्पर्म डोनेट किए। वहीं वर्ष 1996 में 419 लोगों ने स्पर्म डोनेट किए थे। ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि क्या दूसरे के स्पर्म से पैदा हुए बच्चे को उसके जेनेरिक या बायोलॉजिकल पिता के बारे में बताया जाना चाहिए। इसका पक्ष लेना वाकई कठिन है। डॉ. केदार कहते हैं कि जब हम किसी ऐसे जोड़े से मिलते हैं, जिसका बच्चा किसी दूसरे के स्पर्म से हुआ हो, लेकिन उसका पिता उससे बहुत प्यार करता हो तो ऐसे बच्चे के लिए यह जानना बिल्कुल जरूरी नहीं है कि उसका जेनेरिक पैरेंट कौन था? वहीं एक पक्ष यह मानता है कि बच्चे को उसके वास्तविक पिता के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए।
अकेली महिला भी जा सकती है
श्चिमी देशों में स्पर्म बैंक की सेवाएं लेने में अकेली महिलाओं का प्रतिशत काफी अधिक है। भारत में भी ऐसा कोई कानून नहीं है जो अकेली महिला को स्पर्म बैंक की सेवाएं लेने से रोकता हो। आईसीएमआर के अनुसार, एड की मदद से अकेली महिला द्वारा जन्म दिए गए बच्चे को वैध माना जाएगा। हालांकि भारत में आमतौर पर शादीशुदा महिलाएं ही एड को अपना रही हैं। वह भी पति की लिखित अनुमति के बाद। ऐसा माना जाता है कि माता-पिता वाला परिवार, एकल परिवार की अपेक्षा बच्चे के लिए हमेशा ही बेहतर होगा। स्पर्म बैंक संचालकों का कहना है कि स्पर्म डोनेशन के जरिए गर्भधारण करने की इच्छुक अकेली महिलाओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
विदेशी भी आते हैं भारत
भारत में स्पर्म की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर होने के बावजूद भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में बेहतर है। ब्रिटेन के स्पर्म बैंक शुक्राणु दाताओं की असाधारण कमी का सामना कर रहे हैं। क्रायोस इंटरनेशनल के एमडी दिलीप पाटील कहते हैं कि हमें मीडिया का, विशेष रूप से इंटरनेट का धन्यवाद देना चाहिए। इसने लोगों में शुक्राणु दान करने के लिए जागरुकता पैदा की है। इस संख्या को अधिक बनाए रखने और लोगों को अधिक जागरूक करने के लिए हमें मीडिया की जरूरत होगी। विदेशी, स्पर्म खरीदने के लिए इसलिए भी भारत आते हैं क्योंकि यहां स्पर्म दान से पैदा हुए बच्चे को स्पर्म दाता का नाम बताना गैर कानूनी है। ब्रिटेन में स्थिति अलग है। वहां सरकार ने अंडाणु और शुक्राणु डोनर के नाम को गोपनीय रखने का प्रावधान पांच साल पहले ही हटा लिया था। नए नियमों के अनुसार, स्पर्म डोनेशन से पैदा होने वाला कोई भी 18 वर्ष से अधिक की आयु का होने के बाद शुक्राणु दाता के बारे में पूरी जानकारी पाने का अधिकार रखता है। स्पर्म बैंकों में लंबी प्रतीक्षा सूची होने के कारण प्रजनन उपचार के लिए ब्रिटेन के नागरिक चेक गणराज्य और स्पेन की तरफ रुख कर रहे हैं। भारत में स्पर्म की आसान उपलब्धता होने के कारण दक्षिण एशिया और यूरोप के लोग अधिक आ रहे हैं।
करीब एक दशक पहले स्पर्म बैंक में जाने वाले सभी संतानहीन जोड़े स्पर्म देने वाले की उम्र और उसकी धार्मिक पृष्ठभूमि के बारे में ही जानना चाहते थे। अब लोग रूप-रंग, उम्र, लंबाई, वजन, बालांे और आंखों के रंग, धर्म और कई बार तो शौक तक के बारे में जानना चाहते हैं। अपोलो हॉस्पिटल में आईवीएफ लैब की प्रमुख डॉ. सोहानी वर्मा बताती हैं कि कुछ जोड़े चाहते हैं कि एक बार स्पर्म डोनर से फोन पर बात कराई जाए या उसकी फोटो दिखा दी जाए। डॉ. वर्मा कहती हैं कि हम उनकी आशंकाओं को दूर करने के लिए उनकी काउंसलिंग करते हैं। वहीं, इस व्यापार से जुड़े विशेषज्ञ कहते हैं कि स्पर्म बैंक की बढ़ती लोकप्रियता का कारण है पुरुषों में बढ़ती नपुंसकता और स्पर्म फ्रीजिंग की मांग का तेजी से बढ़ना है। लोग अधिक आयु में पिता बनना चाहते हैं। उनका मानना है कि जब तक वे नौकरी या व्यवसाय में बिजी हैं, तब तक वे बच्चों की योजना न बनाए। उनकी संख्या स्वैच्छिक स्पर्म दान देने वालों की संख्या से अधिक है।
40 फीसदी पुरुषों में नहीं है संतानोत्पत्ति की क्षमता
इंडियन सोसाइटी ऑफ अस्स्टिड रीप्रोडक्शन (आईएसएआर) के उपाध्यक्ष डॉ. ऋषिकेष पाई के अनुसार, भारत में करीब तीन करोड़ लोग संतान पैदा करने में अक्षम हैं। ऐसे जोड़ों में 40 फीसदी से अधिक के लिए पुरुष हैं। पुरुषों में प्रजनन क्षमता की कमी कई वजहों से हो सकती है। इसमें शुक्राणुओं की संख्या में कमी, शुक्राणुओं का न होना या अशुक्राणुता, शुक्राणुओं की विकृति या कम शुक्राणुओं की गतिशीलता जैसे घटक शामिल हैं। शुक्राणुहीनता के लिए भारत में उपलब्ध एक इलाज आर्टिफिशिएल इनसेमिनेशन विद डोनर स्पर्म (एड) है। इससे करीब पांच प्रतिशत जोड़े लाभांवित होते हैं। इस बात के सटीक आंकड़े नहीं हैं कि भारत में पिछले एक दशक में पुरुषों की प्रजनन क्षमता में कमी के मामले बढ़े हैं।
लगभग सभी विशेषज्ञों का मानना है कि कमी के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। डॉ. सोहानी कहती हैं कि वह रोजाना करीब १क्क् संतानहीन दंपती से मिलती हैं। उनमें से करीब 20प्रतिशत गंभीर और ५क् प्रतिशत आंशिक बांझपन के शिकार होते हैं। भारत में १९९क् में पहला स्पर्म बैंक शुरू करने वाले डॉ. अनिरुद्ध मालपानी के अनुसार, 20 से 45 की आयु के लोगों में आम समस्या हृदय रोग की नहीं बल्कि बांझपन की है। वह कहते हैं कि बदलती जीवनशैली और प्राकृतिक घटकों की कमी ने लोगों की जिंदगी में निश्चित रूप से प्रभाव डाला है। यही वजह है कि बांझपन के मामले बढ़ रहे हैं।
बैकअप इंश्योरेंस पॉलिसी
बढ़ती उम्र के साथ बांझपन हो सकता है। ऐसे संकट में एक ही उम्मीद की किरण है कि अधिक से अधिक लोग इस बारे में जागरूक हों। जो अपना करियर बनाने में व्यस्त हैं या फिर वे जो सेना, मर्चेट नेवी जैसी घर से दूर रहकर नौकरी करते हैं, वे बैकअप इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत अपने स्पर्म को फ्रीज करवा रहे हैं। इसमें 3,200 रुपए से 15 हजार रुपए सालाना खर्च आता है। डॉ. केदार कहते हैं कि कभी-कभार हमें विदेशों में काम कर रहे लोग अपने सीमन कोरियर से भेजने का आग्रह करते हैं।
सही-गलत से बढ़ी उलझन
इसमें दो राय नहीं है कि किसी भी देश में अनाम दाता नीति के होने से स्पर्म की आपूर्ति अधिक होती है। दानदाता के नाम को गोपनीय रखने के कानून को हटा लेने के बाद ब्रिटेन में २क्क्८ में २८४ लोगों ने स्पर्म डोनेट किए। वहीं वर्ष 1996 में 419 लोगों ने स्पर्म डोनेट किए थे। ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि क्या दूसरे के स्पर्म से पैदा हुए बच्चे को उसके जेनेरिक या बायोलॉजिकल पिता के बारे में बताया जाना चाहिए। इसका पक्ष लेना वाकई कठिन है। डॉ. केदार कहते हैं कि जब हम किसी ऐसे जोड़े से मिलते हैं, जिसका बच्चा किसी दूसरे के स्पर्म से हुआ हो, लेकिन उसका पिता उससे बहुत प्यार करता हो तो ऐसे बच्चे के लिए यह जानना बिल्कुल जरूरी नहीं है कि उसका जेनेरिक पैरेंट कौन था? वहीं एक पक्ष यह मानता है कि बच्चे को उसके वास्तविक पिता के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए।
अकेली महिला भी जा सकती है
श्चिमी देशों में स्पर्म बैंक की सेवाएं लेने में अकेली महिलाओं का प्रतिशत काफी अधिक है। भारत में भी ऐसा कोई कानून नहीं है जो अकेली महिला को स्पर्म बैंक की सेवाएं लेने से रोकता हो। आईसीएमआर के अनुसार, एड की मदद से अकेली महिला द्वारा जन्म दिए गए बच्चे को वैध माना जाएगा। हालांकि भारत में आमतौर पर शादीशुदा महिलाएं ही एड को अपना रही हैं। वह भी पति की लिखित अनुमति के बाद। ऐसा माना जाता है कि माता-पिता वाला परिवार, एकल परिवार की अपेक्षा बच्चे के लिए हमेशा ही बेहतर होगा। स्पर्म बैंक संचालकों का कहना है कि स्पर्म डोनेशन के जरिए गर्भधारण करने की इच्छुक अकेली महिलाओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
विदेशी भी आते हैं भारत
भारत में स्पर्म की मांग और आपूर्ति में भारी अंतर होने के बावजूद भारत की स्थिति अन्य देशों की तुलना में बेहतर है। ब्रिटेन के स्पर्म बैंक शुक्राणु दाताओं की असाधारण कमी का सामना कर रहे हैं। क्रायोस इंटरनेशनल के एमडी दिलीप पाटील कहते हैं कि हमें मीडिया का, विशेष रूप से इंटरनेट का धन्यवाद देना चाहिए। इसने लोगों में शुक्राणु दान करने के लिए जागरुकता पैदा की है। इस संख्या को अधिक बनाए रखने और लोगों को अधिक जागरूक करने के लिए हमें मीडिया की जरूरत होगी। विदेशी, स्पर्म खरीदने के लिए इसलिए भी भारत आते हैं क्योंकि यहां स्पर्म दान से पैदा हुए बच्चे को स्पर्म दाता का नाम बताना गैर कानूनी है। ब्रिटेन में स्थिति अलग है। वहां सरकार ने अंडाणु और शुक्राणु डोनर के नाम को गोपनीय रखने का प्रावधान पांच साल पहले ही हटा लिया था। नए नियमों के अनुसार, स्पर्म डोनेशन से पैदा होने वाला कोई भी 18 वर्ष से अधिक की आयु का होने के बाद शुक्राणु दाता के बारे में पूरी जानकारी पाने का अधिकार रखता है। स्पर्म बैंकों में लंबी प्रतीक्षा सूची होने के कारण प्रजनन उपचार के लिए ब्रिटेन के नागरिक चेक गणराज्य और स्पेन की तरफ रुख कर रहे हैं। भारत में स्पर्म की आसान उपलब्धता होने के कारण दक्षिण एशिया और यूरोप के लोग अधिक आ रहे हैं।
Endocrine System-
Endocrinology
Endocrinology is the science of endocrine glands, hormones and their effects. The term ‘endocrinology’ was given by Pende Thomas Addison is father of endocrinology.
Basically, a gland is an organ, tissue or cell of epithelial origin that secretes a chemical substance for performing a particular function. The glands are of three types: exocrine, endocrine and mixed.
Differences among exocrine, endocrine and mixed glands.
Exocrine gland
Endocrine gland
Mixed gland
It is provided with its own duct.
It is ductless gland.
It has both nature.
It generally secretes enzymes.
It always secretes hormones.
It secretes enzymes and hormones both.
Its secretion is carried to the target site through its own duct. e.g. salivary gland.
It secretion is carried to the target site through blood. e.g. pituitary gland.
Its nature is mixed e.g. pancreas.
HORMONE
1.These were initially mentioned as ‘fluid of internal environment’ (milieu interieur) by Claude Bernard (1855).
2.It was Starling who first of all used the term ‘hormone’ in 1905 with reference to secretin.
3.Secretin was the first hormone discovered in 1902 by Starling and Bayliss.
4.Huxley called hormone as Chemical messenger (also known as autocoids).
5.In general, the product of endocrine gland is called hormone but according to Starling & Bayliss “hormone is a chemical messenger, released from one group of cells and travel via blood stream to influence one or more different groups of cells”.
6.The hormones are small molecules of low molecular weight.
7.These are produced in very small quantity.
8.Hormones and absent in bacteria.
9.The tissue/organ influenced by a particular hormone is called its target.
10.Hyposecretion means less secretion while hypersecretion means more secretion of hormones than needed.
Nature of Hormones
1. Protein/Peptide:
For example hormones of hypothalamus, pituitary, pancreatic islets of Langerhans, gastro-intestinal mucosa, parathyroid and thymus glands.
Calcitonin (CT), relaxin and human chorionic gonadotropin (HCG) HORMONES.
2. Steroids :
Such hormones are either derived from cholesterol or resemble to that of cholesterol e.g. hormones of adrenal cortex, gonads and some hormones of placenta.
3. Amino acid derivatives :
Adrenal medullary hormones (E & NE) are derived from tyrosine amino acid. These are in fact catecholamines.
Pineal body hormone (=melatonin) is derived from tryptophan amino acid.
Thyroid hormones (T3 & T4) are in fact tyrosine (amino acid) based iodinated protein.
EMBRYONIC ORIGIN
Ectoderm
Mesoderm
Endoderm
Pituitary gland
Pineal body
Adrenal medulla
Adrenal cortex
Gonands (testis and ovary)
Kidney
Islets of Langerhans
Thyroid gland
Parathyroid gland
Thymus gland
Gastro-intestinal mucosa
Differences Between Hormones and Enzymes :
Character
Hormones
Enzymes
Nature
Protein/peptide, steroid, amino acid derivatives etc.
Always proteins
Secreted by
Endocrine glands
Exocrine glands
Molecular weight
Low
High
After action
Cannot re-participate, if once used.
Participate many times.
Functioning place
Other than the place of origin but always inside the cell.
Both at and other than the place of origin and both inside and outside the cell.
Similarities between Hormones and Enzymes:
1.Both are synthesized and secreted by the glands of body.
2.Both are easily soluble in water and are easily diffusible.
3.Both are needed in small quantity.
4.Both influence the metabolic activities.
5.Both are specific in nature.
MECHANISM OF HORMONE ACTION
The hormones first combine hormone receptors, located either inside the cells or on the cell surface. Accordingly, hormones are classified into two groups.
Group I : Hormones that bind to intracellular
receptors.
Group II : Hormones that ind to the cell surface receptors.
Group I : Hormones that bind intracellular receptors :
The receptors of thyroid hormones (T3 & T4) and steroid hormones are located inside the cell. The hormone and the receptors form a complex (=hormone receptor complex) that moves from the cytoplasm into the nucleus, where it attaches to a specific site on a chromosome.
The hormone receptor complex exerts an influence on gene activity at the site by promoting or suppressing transcription into RNA.
Group II : Hormones that bind to cell surface receptors :
The protein and peptide hormones bind receptor sites on the plasma membrane. This causes the activation of an enzyme adenyl cyclase, located in plasma membrane, which transforms ATP into cAMP (=cyclic adenosine monophosphate).
The cAMP initiates a series of enzyme catalyzed reactions called an enzyme cascade within cells that influence the activity of genes in the nucleus.
Calcium ions act as third messengers.
Such hormones are called first messengers and cAMP as second messenger.
The role of cAMP as a second messenger was described by Sutherland & others (1971) and they called it also a “director of foreign affairs”.
1. HYPOTHALAMO-HYPOPHYSIAL SYSTEM
Pituitary is now known as hypophysis, which is connected with hypothalamus through a hypophysial stalk. Almost all the secretions of hypophysis are under the control of hypothalamus. Due to this inseparable functional relationship between the two, endocrinologies of both are studied together under a separated system called hypothalamo-hypophysial system.
This system is supplied with pure blood through circle of Willis while impure blood is collected through hypothalamo-hypophysial portal vein.
Hypothalamo-hypophysial system
=endocrine hypothalamus + hypophysis
A. PITUITARY (=HYPOPHYSIS)
The term ‘Pituitary’ was given by Vesalius, as initially it was believed that it is concerned with the secretion of mucus (phlegm) to lubricate the nasal passage. After the establishment of its true function, it is renamed as hypophysis (i.e. undergrowth) because of its location below the brain as an undergrowth Hypophysis is smallest endocrine gland, found in a depression called sella tursica of sphenoid bone of skull.
Sella turcica is located in basisphenoid of parietal segment of skull
Entire pituitary is originated from embryonic ectoderm, which arises from two different sources i.e. adenohypohysis from Rathke's pouch and neurohypohysis from neural ectoderm.
This endocrine gland is physiologically divided as following:
I. Adenohypophysis a) Pars distalis
(anterior pituitary) b) Pars tuberalis
c) pars intermedia=
Intermediate lobe
II. Neurohypophysis a) Pars nervosa
(posterior pituitary) b) Infundibulum
c) Median eminence
Adenohypohysis (pars distalis) is composed of following cell types :
Cell Type
Nature
Hormone
1.Corticotroph
Basophil
ACTH
2. Thyrotroph
Basophil
TSH
3.Gonadotroph
Basophil
FSH & LH
4. Lactotroph
Acidophil
PRL
5.Somatotroph
Acidophil
GH
I. Hormones of Adenohypophysis :
The anterior pituitary secretes following seven protein/peptide hormones-
1. TSH (Thyroid stimulating hormone):
Controls the secretion of thyroid hormones.
2.ACTH (Adreno-cortico tropic hormone): stimulates secretion of adrenal cortical hormones mainly glucocorticoids.
3.STH or GH (somatotropic hormone or growth hormone or somatotroipin):
It does not function through a target area but causes the growth of almost all tissues of the body including muscles and bones.
It stimulates cellular growth, multiplication and diferentiation. The GH is more effective along with thyroxine.
It increases protein synthesis (but protein synthesis is retarded by cortisol).
3. FSH (Follice stimulating hormone = gametokinetic factor):
To stimulate the growth and maturation of ovarian follicles in females.
To stimulate the spermatogenesis in seminiferous tubules in males, as it stimulates the Sertoli cells that causes spermiogenesis i.e. formation of sperms from spermatids.
To intiate the spermatogenesis, both FSH and testosterone are necessary.
4. LH (Luteinzing hormone):
To stimulate ovulation and transformation of Graafian follicle into corpus luteum in females.
To stimulate interstitial cell of Leydig for androgen secretion, hence the name ICSH (interstitial cells stimulating hormone).
Synergism is a phenomenon in which some hormones work together to control a process e.g. FSH and LH. The FSH and LH are collectively known as gonadotropic hormones.
5. PRL=LTH=MTH (Prolactin or lactogenic or luteotropic or mamotropic hormone):
This is called hormone of maternity because it:
Stimulates the growth and development of mammary glands during pregnancy.
Stimulates lactogenesis i.e. milk producing and secretion.
In pigeon, prolaction stimulates the epithelial cells of crop in both males and females to secrete "pigeon's milk" for the nourishment of newly hatched infants.
6. MSH (Melanocyte stimulating hormone=intermedin):
It is secreted by intermediate lobe.
This is a vestigial hormone in mammals with uncertain function in human.
In amphibians and reptiles, controls the colour change, as it stimulates the synthesis and dispersion of melanin pigments.
The MSH works against melatonin and makes the skin colour dark.
TSH, FSH and LH are glycoprotein hormones.
II. Hormones of Neurohypophysis :
Herring bodies (accumulations of stored neurosecretory substances) and pituicytes (supporting cells) are found in posterior pituitary.
The posterior pituitary secretes following two hormones, which are collectively known as pituitrins:
(a) Vesopresin = pitressin = ADH
(b) Oxytocin = pitocin
It was Du Vigneaud (1953) who determined their molecular structures.
Each of these two hormones, is made up of nine amino acids.
These two neurohypophysial hormones are in fact synthesized in hypothalamic supraoptic and paraventricular nuclei and then transpoted to the posterior pituitary gland.
(a) Vasopressin :
To stimulate muscles of blood vessel for vasoconstriction hence increases blood pressure.
To increase the rate of water reabsorption from glomerular fitrate in kidney; to check the diuresis (excess water in urine), hence vasopressin is also called antidiuretic hormone (ADH).
Thus, vasopressin regulates the kidney's retention of water and if it is missing, the kidneys cannot retain water.
(b) Oxytocin:
To stimulate / deliver/eject the milk from mammary glands during suckling hence called milk ejection hormone.
To stimulate labour pain / uterine contraction for the delivery of baby hence called birth hormone.
Differences between prolactin and oxytocin:
Prolactin
Oxytocin
Secreted by anterior pituitary.
Secreted by posterior pituitary.
Activates the growth and development of mammary glands during pregnancy.
Stimulates labour pain or uterine contraction for the delivery of baby.
Stimulates lactogenesis i.e. milk production and secretion.
Stimulates ejection of milk from mammary gland.
Diseases: Hypo-and Hyperpituitarism
1. Diabetes insipidus :
It occurs because of hyposecretion of vasopression (=ADH) which causes diuresis (=excretion of diluted urine in excess.).
The urine of the patient becomes insipid (=tasteless), colourless and diluted. The sufferer feels intermittent urination at short intervals and thirst.
2. Dwarfism (midget):
It is a disease occurs due to less secretion of GH during childhood, characterized by retarded skeletal growth and other organs.
With the result, body length remains short but they are mentally normal.
3. Gigantism:
It occurs because of more secretion of GH during childhood. This is characterized by overgrowth of skeleton hence body becomes giant.
4. Acromegaly:
It is a disease caused by hypersecretion of GH after adolscence/during adulthood, characterized by enlargement of long bones and membraneous bones.
The whole body becomes asymmetrical with gorilla-like appearance.
5. Simmond's disease :
It occurs in adults due to degeneration of anterior pituitary.
B. ENDOCRINE HYPOTHALAMUS
Almost all the secretions of hypophysis (=pituitary) are under the control of hypothalamus. The hypothalamus controls the anterior pituitary secretions by its releasing and inhibiting hormone/factors. The secretion of posterior pituitary is controlled by nerve signals originating in hypothalamus and terminating into former.
Some important releasing and inhibiting hormones/factors are as following:
Adenohypophysial Hormones
Controlled by hypothalamic
1. TSH (=thyrotropin)
TRH
2. ACTH (=corticotropin)
CRH
3. GH (=Somatotropin)
GHRH & GHIH
4.FSH & LH (=gonadotropin)
GnRH & GnIH
5. PRL (=prolactin)
PRF & PIF
6. MSH (=melanotropin)
MSH-RH & MSH-IH
Role of Endocrine Hypothalamus as a master of master gland.
Since pituitary controls the functioning of major endocrine glands such as thyroid, adrenal cortex, gonads etc., hence its is called master gland or chief executive of endocrine system or leader of endocrine orchestra.
Hypothalamus secretes releasing hormones that work upon anterior pituitary.
Since, master gland is controlled by hypothalamus hence hypothalamus is called supermaster gland or master of the master gland or supreme commander of endocrine regulation.
2. PINEAL BODY
1.It is also known as epiphysis cerebri, hanging from roof of diencephalon (=epithalamus).
2.This is a small, about the size of a pea and is shapen- like a pine cone (hence it name).
3.It is the last endocrine gland discoered in human body in 1958.
4.Pineal body is composed of many branched glandular cells called pinealocytes and neuroglial cells (supporting tissue).
5.In some lower verterate such as Sphenodon (=tuatara), it exists as third eye (but crocodiles lack the pineal glands).
6.Pineal body secretes melatonin hormone, which is derived from tryptophan amino acid.
7.In mammals it does receive nerve impulse from the eyes by way of optic tract and influences sexual behaviour according to light.
Darkness stimulates pineal secretion whereas light condition inhibits.
8.The pineal gland and melatonin are involved in daily cycles called circadian rhythms.
9.In human, pineal gland starts degenerating after the age of 10 years due to the deposition of brain sand (granules of calcium salts).
10.In lower vertebrates, melatonin stimulates chromatophores and acts antagonistically to MSH to make the skin colour light.
3. GASTRO-INTESTINAL MUCOSA
The localized area of gastro-intestinal tract, secretes certain peptide hormones, which are collectively known as gastro-intestinal hormones. Important of them are :
1. Gastrin :
It is secreted by G-cells of pyloric gland of stomach.
It stimulates gastric glands to secrete gastric juice including HCI.
2. Enterogasterone:
It is secreted by duodenal mucosa.
It retards the secretion of gastric juice including HCI.
3. Cholecystokinin-Pancreozymin (CCK-Pz):
Initially, it was believed that both are two different hormones but now it has been established that it is a single hormone.
It is secreted by duodenal and jejunal mucosa.
The CCK-Pz stimulates contraction of gall bladder for releasing bile into duodenum.
It stimulates enzyme secretion in pancreatic juice.
4. Sacretin :
(a)The first hormone to be discovered was secretin by Starling and Bayliss in 1902.
(b)It i secreted by duodenal and jejunal mucosa.
(c)Secretin is made of 27 amino acids, hence resembles to that of glucagon (29 amino acids).
(d)It stimulates fluid portion of pancreatic juice secretion (but not enzyme), rich in bicarbonates.
5. Enterocrinin:
It is secreted by intestinal mucosa including ileum.
It stimulates intestinal juice secretion (fluid and enzymes).
6. Duocrinin:
It is secreted by intestinal mucosa.
It stimulates mucus secretion from Brunner's glands.
7. Vilikinin:
It is secreted by mucosa of intestinal villi.
It stimulates, movements o the intestinal villi hence accelerates intestinal absorption.
4. THYMUS GLAND
1.It is a bilobed, pyramidal, lymphoid gland located in chest cavity behind the sternum.
2.Thymus grows maximum upto the age of puberty and then its gradual degeneration starts. In adult, finally it becomes inconspicuous.
3.Thymus has hassalls corpuscles, which act as phagocytes.
4.According to 'Immunity Theory of Ageing' decline and disappearance of thymus by late middle age is the basic cause of ageing.
The science of ageing is called Gerantology.
5.This is a gland, which is associated with AIDS (as the HIV attacks helper T-cells or T4 cells).
6.Thymus gland secretes a proteinaceous hormone called thymosin with following important functions:
To set up lymphocyte producing machinery.
To provide a basis for antibody production.
7. Gluco-corticoids impart adverse effects on thymus gland.
5. KIDNEY : RENIN
1.Renin is an enzyme synthesized in juxtaglomerular cells of kidney.
2.In is secreted when arterial pressure falls.
Students must note that renin is essentially an enzyme and not a hormone.
3. Renin converts angiotensinogen (=a plasma protein) into angiotensin I, which is then converted into peptide one called angiotensin-II by a converting enzyme is lungs.
Angiotensinogen
renin
Angiotensin I
converting enzyme
Angiotensin II (hormone)
4. The hormone angistensin II-
acts as vasoconstrictor i.e. to constrict the blood vessels.
Stimulates aldosterone secretion by zona glomerulosa of adrenal cortex. The aldosterone increases salt and water reabsorption by kidney tubules. With the result, arterial pressure is normalized.
Renin is also an enzyme secreted in mammalian stomach. This enzyme is activated by HCl. It changes soluble milk protein (=casein) into insoluble curd protein (=calcium paracaseinate).
6. THYROID GLAND
1.It is H shaped/like a shield (thyros=shield), hence the name thyroid.
2.It is the largest endocrine gland.
3.In human, it lies just below the Adam's apple in front of neck, immediately behind the larynx. It consists of two lobes, lie one on either side of trachea. Both lobes are interconnected by a thin isthmus.
4.The unit of thyroid gland is called thyroid follicle, which has a lumen surrounded by single layered cuboidal epithelium.
This lumen is filled with a jelly-like colloid substance that has mainly thyroglobulin.
5.Thyroglobulin is the inactive storage form of thyroid hormones secreted by follicular cells.
Thyroid is unique in having the only extra-cellular storage of hormone within the gland.
6.In lower Chordates, thyroid is absent but its homologous structure called endostyle is found in them for the same purpose.
7.Thyroglobulin (=tyrosine based iodinated protein) gives rise following two hormones :
Tri-iodothyronine (T3)
Tetra-iodothyronine (T4) or thyroxine.
8. Thyroid hormones (T3 & T4) are iodinated tyrosine, where iodine is approximately 65%.
Functions of thyroxine :
Active component of thyroid was isolated by Kendall (1915) who gave it the name 'thyroxine.' Herrington and Barger (1927) worked out its molecular structure. Gudernatsch (1912) told the need to thyroid substance in the metamorphosis of amphibian tadpole.
Thyroxine performs following important functions:
It stimulates differentiation of tissues.
It controls the metamorphosis of amphibian tadpole. Removal of thyroid from larva prevents the metamorphosis while injection of iodine VT4 will make fast the rate of metamorphosis.
T4 influences general metabolism and controls the BMR.
It enhances oxidative metabolism and increases energy production, hence called calorienic hormone.
Thyroxine increases glucose absorption, glucose utilization, glycogenolysis, gluconeogenesis, deamination, protein synthesis, heart beat rate and body temperature.
Thyroxine increases glucose absorption, glucose utilization, glycogenolysis, gluconeogenesis, deamination, protein synthesis, heart eat rate and body temperature.
Thryoid hormone secretion is under the control of thyrotropin (TSH) i.e. thyroid stimulating hormone, secreted by anterior pituitary.
Diseases :
I. Hypothyroldism :
Cretinism
Myxedema (Gull's disease)
Hashimoto's disease
Simple goitre
II. Hyperthyroidism :
Exophthalmic goitre
Grave's disease
Plummer's disease
1. Cretinism:
It occurs during childhood due to hyposecretion of thyrosine. The sufferer is called cretin or thyroid dwarf.
It may be either congenital (due to genetic defect in gland) or endemic (due to iodine deficiency).
Body parts unproportionate with low BMR and retarded physical, mental, sexual and skeletal development.
2. Myuxedema (=Gull's disease) :
It occurs in adulthood because of less secretion of T4.
Bagginess below the eyes.
Puffy appearance due to accumulation of fat in subcutaneous tissues because of low metabolic rate.
Muscular, gastric and nervous weakness with poor memory.
3. Hashimoto's disease :
During acute hypothyroidism, certain drugs are introduced to promote gland activity but sometimes its acute less secretion and drug introduced begin to act like an antigen, against which antibodies are produced.
These antibodies start to destroy thyroid cells hence this disease is also known as autoimmune thyroiditis or suicide of thyroid.
4. Simple goitre :
It occurs because of iodine deficiency and characterized by enlargement of thyroid.
Due to hyposecretion of thyroxine, TSH stimulates thyroid to secrete hormones hence gland grows in size to cope the situation. But iodine deficiency does not permit more T4 synthesis hence TSH secretion remains continue. With the result, gland enlarges many times.
5. Exophthalmic goitre:
It occurs because of more secretion of thyroxine due to origin of tumor etc. in thyroid.
This is characterized by protrusion of eyeball with staring look due to deposition of fat and mucus in eye orbit, followed by enlargement of gland.
6. Grave's disease :
It is the further condition of exophthalmic goitre in which thyroid enlarges uniformly.
7. Plummer's disease:
In this condition, enlarged thyroid becomes nodulated.
7. PARATHYROID GLAND (PTG)
In human, the PTG are two pairs, partially or completely embedded in dorsal surface of the lobes of thyroids.
The PTG is mainly composed of so called chief cells or principal cells. Sometimes, oxyphil cells may also be present.
The chief cells secrete only one hormone variously known as parathyroid hormone (=PTH) or parathormone or Collip's hormone.
This hormone was first discovered and purified by Collip (1925).
Potts gave the molecular structure of PTH, which is a polypeptide of 84 amino acids.
Functions of PTH :-
It plays a key role in calcium and phosphate metabolism.
It stimulates absorption and re-absorption of calcium by the gut and kidney tubules respectively.
PTH increases calcium level in ECF .
It promotes the excretion of phosphate with urine.
This hormone keeps the muscles in active state.
This hormone keeps the muscles in active state.
The PTH causes remodeling of bones by increasing osteoblast (=bone forming cell) and removes additional parts of newly formed bones by increasing osteoclast (=bone eating cell) activity.
Calcitonin (=CT) and its functions :
This hormone is secreted by parafolicular (=C-cells) of thyroid gland. This is a peptide of 32 amino acids. The function of CT is antagonistic to that of PTH.
Vitamin 'D' and its functions :
Vitamin D3 (=cholecalciferol) is synthesized in human skin. For biological activity, it is converted into 1, 25-dihydroxycholecalciferol, which is steroid hormonal form of vitamin D.
Vit D3 or cholecalciferol (Skin)
25 (OH) D3 (Liver)
1, 25-(OH)2 D3 (Kidney)
This hormone along with PTH, controls the mineralization of bone.
PTH (mainly), CT and 1, 25-(OH)2D3 are involved in the regulation of calcium and phosphate metabolism.
Diseases :-
1. Hypoparathyroidism :-
The PTH is essential to life. The deficiency of PTH causes a severe disease called tetany. It is characterized by hypocalcemia (=decreased calcium level) and hyper-excitability of neuromuscular system that finally causes death.
2. Hyperparathyroidism :-
More secretion of PTH causes hypercalcemia (=increased calcium level) and osteoporosis (=bone becomes soft, weak, distorted and fragile).
Students must know that vitamin 'D' is a hormone also.
8.ISLETS OF LANGERHANS
Pancreas is a mixed gland as it includes both exocrine as well as endocrine parts. The endocrine part is called pancreatic islets of Langerhans, in the honour of its discoverer Langerhans.
These islets may contain following types of cells :
Cells
Hormones
-cells
Glucagon
cells
Insulin
ss-cells
Somatostatin
pp-cells
pancreatic polypeptide
Insulin and its function :-
1.Insulin is secreted by cells, which can be destroyed by using alloxan compounds.
2.Banting and best (1922) prepared the extract of insulin.
3.In 1953-54, Frederick Sanger determined the molecular structure of bovine insulin, for which he was awarded with Nobel Prize (1958). He received 2nd Nobel Prize in 1980 on his work on chemical structure of gene.
4.Tsan synthesized human insulin while Abel prepared the crystal of insulin.
5.Insulin is a dimer of A and B chains with 21 and 30 amino acids respectively. Both chains are interconnected by disulfide bond.
6.Insulin is the first protein synthesized in laboratory through genetic engineering / recombinant DNA technology.
7.The insulin plays a key role in carbohydrate metabolism with following important functions :
To stimulate the conversion of glucose into glycogen both in liver and muscles. This process is called glycogenesis.
To stimulate the lipogenesis i.e. synthesis of fat in hepatic and adipose tissues.
To promote the rate of protein synthesis (protein synthesis is also stimulated by growth hormone and thyrosine but retarded by cortisol).
Since, insulin lowers the blood glucose level hence it is a hypoglycemic factor.
Glucagon and its functions :-
1.Glucagon is secreted by -cells, which can be destroyed by using cobalt chloride.
2.It was discovered and named as glucagon by Kimball and Murlin (1923).
3.Glucagon is a single straight peptide of 29 amino acids, mostly similar to that of secretin (27 amino acids).
4.Glucagon is antagonistic to that of insulin, with following important functions:
To promote the glycogenolysis i.e. breakdown of glycogen into glucose.
To stimulate the breakdown of fat (=lipolysis).
To stimulate the gluconeogenesis i.e. synthesis of glucose from fat and amino acids.
Since, glucagon raises the blood glucose level, hence it is a hyperglycemic factor.
Somatostatin and its functions :
Besides the islets of Langerhans, somatostatin is secreted by hypothalamus also. This is a peptide of 14 amino acids. It was discovered by Guillemin (1977).
It is known to inhibit the secretion of both GH and insulin. It means, it is a growth hormone inhibiting hormone (GHIH).
Diseases :
I. Hypoinsulinism : Less secretion of insulin causes a severe disease called diabetes mellitus, characterized by excretion of sugar with urine.
Differences between D. mellitus & D. insipidus
Diabetes mellitus
Diabetes insipidus
Caused by hyposecretion of insulin.
Caused by hyposecretiion of vasopresin.
Glucose is excreted with urine.
Large quantity of diluted urine is excreted (diuresis).
The urine becomes sweety (=mellitus).
Urine becomes tasteless (=insipid).
Diabetes mellitus includes:
(a)Hyperglycemia : raised blood glucose level.
(b)Glycosuria: means appearance of glucose with urine.
II. Hyperinsullinism: More secretion of insulin causes hypoglycemia i.e. decreased blood glucose level.
Continued excess secretion of insulin in blood causes unconsciousness and the patient may die. This is called insulin shock.
9. ADRENAL (=SUPRARENAL) GLAND
Mammalian adrenals are located at the top of two metanephric kidneys. These glands were discovered by Eustachius in 1563. Adrenal gland is embryologically, structurally and functionally divided into :
Division
Origin
Hormone
1. Outer cortex
Mesoderm
steriod
2. Inner medulla
ectoderm
catecholamine
A. ADRENAL CORTEX
Adrenal cortex secretes about 50 steroid hormones. These are synthesized from precursor cholesterol. The cortex is made of 3-layers:
Layer
Cells in
Secrete
1. Outer Zona glomerulosa
Whorls
Mineralocorticoids
2. Middle zona fasciculata
Columns
Glucocorticoids
3. Inner zona reticularis
Network fashion
Sex steroids
1. Mineralocorticoids (Aldosterone):
Aldosterone is the chief mineralo-corticoids, secreted by zona glomerulosa.
This is a life saving or salt retaining hormone with following important functions:
To stimulate the absorption and reabsorption of sodium (and water) by gut and kidney tubules respectively.
To stimulate the excretion of potassium by kidney tubules .
Controlled mainly by renin-angiotensin pathway.
Hypomineralocorticoidism: Addison's disease-discoered by Thomas Addison (father of endocrinology), occurs basically because of les secretion of aldosterone.
Hypermineralocorticoidism:conn's disease- discovered by Conn, occurs because of more secretion of aldosterone.
2. Gluco-corticoids (Cortisol):
Cortisol is the chief gluco-corticoids, secreted by zona fasciculata.
It acts as an anti-inflammatory hormone, as it regulates the activity of WBCs by decreasing their migration.
Cortisol is an immuno-suppressive agent because it supresses antibody production / immune reaction. (its injection is given during organ transplantation).
it is used for the treatment of allergy.
It induces adverse effect upon thymus and other lymphoid organs.
Controlled by ACTH (=adrenocortico tropic hormone), secreted by anterior pituitary.
Hyperglucocorticoidism: Cushing's disease: discovered by Cushing, occurs because of more secretion of cortisol. It is characterized by red moon face and buffalo hump.
3. Sex steroids:
Androgen (=male hormone) and estrogen (=female hormone) are the sex steroids secreted by zona reticularis. These are mainly associated with :
Sex differentiation.
Development of sex glands.
Secondary sexual characters.
Diseases :
Gynaecomastia
Virilism
It occurs in males due to more secretion of female hormones.
It occurs in females due to more secretion of male hormones.
It is characterized by the development of certain female characters in males such as breast.
It is the development of certain male characters in females such as beard.
B. ADRENAL MEDULLA
1. It is associated with sympathetic ANS, hence both are collectively known as sympatho-adrenal system.
2. Adrenal medulla is composed of chromaffin cells, which secrete following two catecholamine hormones:
Adrenaline or epinephrine (E)
Nor-adrenaline or nor-epinephrine (NE)
3. Abel gave the term epinephrine while Aldrich gave its molecular structure.
4. Important effects are as following.
To stimulate heart beat and arterial pressure
To increase breathing rate.
To cause vasoconstriction i.e. constriction of blood vessels.
To increase BMR.
To increase blood glucose level by stimulating glycogenolysis.
When a person suffers from marked fall in BP, it is advisable to give adrenaline.
Role of epinephrine (=E) as an emergency hormone:
W.B. Cannon appropriately called epinephrine as an emergency hormone because during emotional conditions and emergency such as fear, danger, anger, mental tension, emotional upsets, stress, intense pain etc. 'E' is secreted in excess just to prepare the body within seconds for alarm reaction.
This is often known as general adaptation syndrome (GAS), in which concerned person either boldly faces the emergency or escapes somehow from it. That is why 'E' is called 3F (fight, fright & flight) hormone.
Adrenal gland as wisdom of body:
The adrenal gland controls:
salt metabolism
sugar metabolism
sex differentiation
stress reaction / energy
Hence it is essential for proper development, existence and welfare o body and gland it therefore known as 4 'S' gland or wisdom of the body.
Vasopressin, angiotensin II and epinephrine hormones cause vasoconstriction.
Guru Gyan
1. Huxley called hormones as chemical messenger.
2. Hormones are also called as autocoids.
3. First hormone discovered by Bayliss and Starling was scretin.
4. Father of endocrinology – Thomas Addison, a British physician, (1793 – 1860). Addison's disease caused by deficiency of mineralocortiocoids has been named after him.
5. Herring bodies are the bodies which store neurosecretory substance basically formed in hypothalamus.
6. Cells present in posterior pituitary gland are called pituicytes or neuroglial cells. These have no secretary role.
7. Crystalline insulin was prepared by Abel (1926). Now animal based and DNA recombinant insulin named as Humulin is produced of which the latter is better.
8. Glucagon was discovered by Kimball and Murlin (1923).
9. Islet of Langerhans was discovered by Langerhans (1869).
10. Thyroid disorders are more frequent in females than in males.
11. Endostyles of lower chordates like Herdmania, Amphioxus is homologous to thyroid gland.
12. BMR of a normal adult man and woman is 40 cal/m2 respectively.
13. T3 is more active (3 to 4 times) than T4, but T4 is produced in greater quantity than T3.
14. The name thyroid was introduced by Thomas Wharton (1956). Wharton duct of the parotid gland is named after him.
15. PTH or Parathormone is important in bone development.
16. Melatonin is synthesized by serotonin (formed from Amino acid Tryptophan).
17. The surgical removal of testes is called castration or orchidectomy, (vs. ovariectomy – ovaries).
18. Castrated human male are called eunuch or neuter or oxen (instead of bulls) in case of cattle.
19. Pheochromocytomas is due to tumors of chromaffin cells of adrenal medulla.
20. Kinin and bradykinins are polypeptides that cause contraction of smooth muscles and dilation of blood vessels.
21. Local hormones (also called tissue hormones/parahormone/paracrine) do not pass into blood but diffuses to the target and work upon adjacent tissue. Eg. acetylcholine, bradykinin.
22. Temporary endocrine glands – corpus luteum and placenta.
23. Receeding endocrine gland – thymus.
24. A deer produces seven different types of pheromones al from different sites and with different functions.
25. Low blood pressure stimulates the rennin-angiotensin pathway.
Subscribe to:
Posts (Atom)
-
Phylum – Chordata: Ü Three primary chordate characters are:- i. Presence of notochord (embryonic, larval or adult). ii. Presence of single d...
-
How To Detect Food Adulterants By Susheel Dwivedi mobile-09435946180, www.bioguuindia.blogspot.com Adulterants, both harmful and simple, can...