Saturday, April 10, 2010

हमारे बीच ही रहते हैं एलियंस!

 एलियंस यानी दूसरे गृह के प्राणियों के बारे में आप का क्या ख़याल है? एक सर्वेक्षण के मुताबिक विश्व में 20 प्रतिशत लोगों का मानना है कि एलियंस हमारे बीच इंसानों के भेष में घूमते हैं.



समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक सर्वेक्षण किया जिसमें 22 देशों के 23 हजार लोगों से सवाल पूछे गए. भारत और चीन में 40 प्रतिशत से ज़्यादा लोगों का मानना है कि एलियंस पृथ्वी पर मनुष्यों के भेष में घूमते हैं. वहीं नीदरलैंड्स, स्वीडेन और बेल्जियम के ज़्यादातर लोग ऐसा नहीं मानते. वहां केवल 8 प्रतिशत लोग ही एलियंस की उपस्थिति पर विश्वास करते हैं.



सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले लोगों में से 80 प्रतिशत को पक्का भरोसा है कि एलियंस हमारे बीच नहीं रहते हैं. इपसोस मार्केट रिसर्च कंपनी के अधिकारी जॉन राइट का कहना है, "अगर सर्वेक्षण के परिणामों को देखा जाए तो जिन देशों की जनसंख्या ज़्यादा है, वहां ज़्यादा लोगों का मानना है कि एलियंस हमारे बीच हैं लेकिन छोटी जनसंख्या वाले देशों में कम लोग ही ऐसा समझते हैं. हो सकता है कि एक छोटे देश में आप अपने पड़ोसी को ज़्यादा अच्छी तरह जानते हों."



ज़्यादातर महिलाएं पड़ोसियों के हालचाल और सामाजिक मेल मिलाप में विश्वास रखती हैं. शायद इसलिए 17 प्रतिशत महिलाओं के मुकाबले 22 प्रतिशत परुष इस बात को मानते हैं कि हमारे आसपास आदमियों के भेष में एलियन रहते हैं. इस बात पर विश्वास करने वाले ज़्यादातर लोगों की उम्र 35 साल से कम है जबकि ऐसा न मानने वालों में ज़्यादा संख्या महिलाओं की है.

No comments:

Post a Comment