Wednesday, May 19, 2010

वैज्ञानिकों ने अमीनो अम्ल में खोजा कैंसर का इलाज





 वैज्ञानिकों ने पाया है कि हमारे आहार में पाया जाने वाला सामान्य सा अमीनो अम्ल अर्जीनाइन कैंसर के इलाज में बहुत कारगर हो सकता है। यह बहुत सस्ता है और प्रतिग्राम इसकी कीमत 20 से 25 रूपये है। क्षारीय माध्यम में इसकी उचित खुराक लेने से यह अमीनो अम्ल कैंसर के इलाज में लाभकारी हो सकता है। भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) ने इस अमीनो अम्ल को परखा है।

विकिरण जीवविज्ञान तथा स्वास्थ्य सेवा डिविजन में इम्युनोलाजी और हाइपरथर्मिया अनुभाग के मुख्य अनुसंधानकर्ता टीबी पौडवाल ने कहा, ‘अर्जीनाइन मानव शरीर में उत्पन्न होने वाला सस्ता अमीनो अम्ल है और यह कैंसर निरोधी पेप्टाइड (एसीपी) के रूप में काम करता है। एसीपी कोशिका झिल्लियों को नष्ट कर रसौली कोशिकाओं को समाप्त कर देते हैं।’ द आ॓पन कैंसर जर्नल के नये संस्करण में इस निष्कर्ष का प्रकाशन हुआ है। उन्होंने लिखा है, ‘एसीपी का यह कैंसर निरोधी गुण कैंसर कीमोथेरेपी के प्रतिकूल प्रभावों को दूर करता है। साथ ही सामान्य कोशिकाओं पर किसी प्रकार के हानिकारक प्रभाव नहीं डालता है।’

No comments:

Post a Comment