Tuesday, May 11, 2010

जल्द आएगी शतायु वाली गोली

लंदन. वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि वे एक ऐसी ‘मैजिक पिल’ के विकास के करीब पहुंच गए हैं जिससे लोग न सिर्फ 100 साल तक जिंदा रहेंगे बल्कि फिट और हैल्दी भी होंगे। लंबी उम्र तथा अल्जाइमर,डायबीटिज और कैंसर जैसी बीमारियों से बचाने वाले जीन की पहचान करने के बाद अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की टीम इस चमत्कारी गोली को तैयार करने में लगी है। डेली एक्सप्रैस ने यह जानकारी दी।

प्रो.निर बारजिलाई ने लंदन की रॉयल सोसायटी में बताया कि यह ‘मैजिक पिल’ 18 महीनों में बाजार में बिक्री के लिए आ जाएगी। इसे 40 या 50 की उम्र के दौरान लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 100 की उम्र तक पहुंचने वाले लोगों के शरीर में ‘गुड कोलेस्ट्रोल एचडीएल’ का उच्च स्तर पाया जाता है और यही लंबी उम्र का मुख्य कारक है।

प्रो. निर ने अपने शोध में पाया कि 100 की उम्र पार करने वाले लोगों का ‘गुड कोलेस्ट्रोल एचडीएल’ के उच्च स्तर ने ही अल्जाइमर से बचाव किया।

उन्होंने कहा,यह दवा बाजार में आने के बाद लोगों की पैंशन और सामाजिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जरूर बहस छिड़ेगी लेकिन चिकित्सीय परिपेक्ष्य से देखा जाए तो लोगों का हैल्दी होना बेहतर है।

No comments:

Post a Comment